रेल यात्री कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें List

इंडियन रेलवे ने नैनी स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है, जबकि स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव का वक्त भी बढ़ा दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
indian railways

Indian Railways cancel trains list( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Indian Railways cancel trains list : भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आप जनवरी माह में कोई यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इस खबर को जरूर बढ़ रहे हैं, क्योंकि हो सकता है कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई हो. यहां आपको हम बता दें कि आपकी ट्रेन क्यों कैंसिल हो गई है, क्योंकि यूपी के नैनी-छिवकी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है. इस वजह से इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.  

इंडियन रेलवे ने नैनी स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है, जबकि स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव का वक्त भी बढ़ा दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कैंसिल ट्रेनों की जानकारी देते हुए बताया है कि गाड़ी नंबर 04193 पं. दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज और 04194 प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय 1 जनवरी 2021 से 10 जनवरी तक रद्द रहेंगी.

जानें कौन-सी ट्रेनें हुईं कैंसिल

ट्रेन नंबर 14111 : झांसी-प्रयागराज और 14112 प्रयागराज-झांसी नौ से दस जनवरी तक, 2 से 11 जनवरी तक 11118 प्रयागराज छिवकी इटारसी रद्द रहेगी. 

ट्रेन नंबर 11117 : इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक से दस जनवरी तक, सात जनवरी को 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर बिहार कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12395 : राजेंद्र नगर बिहार अजमेर पांच जनवरी को और 3 जनवरी से 10 जनवरी तक 22806 आनंद बिहार-भुवनेश्वर कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर 22805 : भुवनेश्वर आनंद बिहार एक से आठ जनवरी तक कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर 09447 : अहमदाबाद पटना पांच जनवरी को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 09448 : पटना-अहमदाबाद सात जनवरी को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 09065 : सूरत-छपरा 3 जनवरी को और 5 जनवरी को 09066 छपरा-सूरत रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 06509 : बेंगलुरु सिटी-दानापुर 3 जनवरी को और 5 जनवरी को 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 01665 : राम कमलापति-अगरतला 6 जनवरी को और 9 जनवरी को 01666 अगरतला-रानी कमलापति कैंसिल रहेगी.

जानें किन ट्रेनों का रूट बदला

ट्रेन नंबर 11071 : 1 जनवरी को लोकमान्य तिलक-वाराणसी 90 मिनट, 4 जनवरी को 45 मिनट, 31 दिसंबर को 18610 लोकमान्य तिलक-रांची 90 मिनट मानिकपुर से नैनी के बीच रुकेगी

ट्रेन नंबर 12307 : 9 जनवरी को हावड़ा-जोधपुर अपने परिवर्तित रूट प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, झांसी, आगरा, कैंट से अछनेरा जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC Railway INDIAN RAILWAYS Train Ticket Booking i Indian Railways IRCTC Ticket Reservation System train running status Train Reservation Rules Train Cancellation Charges Indian Railway Cancel Trains cancel trains full list Train Timmings
Advertisment
Advertisment
Advertisment