Indian Railways: अगर आप आज-कल में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं सावधान हो जाएं. क्योंकि भारतीय रेलवे ने आज 240 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ट्रेनें कैंसिल करने का कारण संचालन व्यवस्था व रखरखाव है. इसलिए घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें नहीं तो बड़ी मुशीबत में फंस सकते हैं. रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसमें से 22 मार्च को रवाना होने वाली 211 ट्रेनों को पूरा तरह से रद्द कर दिया है जबकि 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसके अलावा 14 ट्रेनों के समय में बदलाव और रूट को बदला गया है.
यह भी पढ़ें : MBBS स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा ऐलान, 10 साल करनी होगी सरकारी जॅाब
इन राज्यों के यात्री होंगे प्रभावित
दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, असम और बिहार से चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है.कैंसिल ट्रेनों की जानकारी के लिए सबसे पहले आपको रेलवे की वेबसाइट इंक्वायरी डॉट इंडियनरेल डॉट जीओवी डॉट इन/ एमएनटीएस पर जाना होगा. यहां आपको पहले नंबर कॉलम में ट्रेन संख्या, दूसरे में रेलवे स्टेशन और तीसरे में यात्रा की तारीख भरनी होगी जिसके बाद आप आसानी से अपनी ट्रेन का स्थिति पता लगा सकते हैं.
22 मार्च को रद्द की गयी ट्रेनों की सूची
00105 , 03042 , 03051 , 03052 , 03057 , 03068 , 03085 , 03086 , 03087 , 03091 , 03094 , 03411 , 03529 , 03530 , 03578 , 03591 , 03592 , 04325 , 04326 , 04376 , 04394 , 04620 , 05245 , 05331 , 05364 , 05366 , 05701 , 05702 , 05717 , 05718 , 05750 , 05751 , 06595 , 06596 , 06660 , 06919 , 06920 , 07321 , 07322 , 07329 , 07330 , 07331 , 07332 , 07377 , 07378 , 07795 , 07796 , 07906 , 07907 , 08303 , 08304 , 08437 , 08438 , 09110 , 09113 , 09440 , 09444 , 10101 , 10102 , 11301 , 11311 , 12885 , 12886 , 13027 , 15709 , 15710 , 15777 , 15778 , 17303 , 17304 , 17319 , 17320 , 18413 , 18414 , 20948 , 20949 , 31191 , 31311 , 31312 , 31411 , 31412 , 31414 , 31511 , 31512 , 31514 , 31612 , 31712 , 31721 , 31741 , 31811 , 31812 , 31911 , 31912 , 32211 , 32212 , 32213 , 33311 , 33512 , 33514 , 33651 , 33711 , 33712 , 33811 , 33812 , 33813 , 33814 , 33815 , 34111 , 34112 , 34114 , 34352 , 34411 , 34412 , 34511 , 34513 , 34711 , 34712 , 34713 , 34714 , 34715 , 34717 , 34791 , 34811 , 34812 , 34813 , 34814 , 34815 , 34882 , 34914 , 34935 , 34937 , 34981 , 36033 , 36034 , 36811 , 36812 , 36813 , 36814 , 36854 , 37211 , 37212 , 37213 , 37214 , 37216 , 37246 , 37253 , 37281 , 37283 , 37284 , 37286 , 37287 , 37288 , 37289 , 37290 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37309 , 37312 , 37314 , 37316 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37354 , 37371 , 37385 , 37386 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37521 , 37522 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37731 , 37732 , 37741 , 37742 , 37743 , 37781 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 37811 , 37812 , 37814 , 37912 , 38302 , 38304 , 38306 , 38402 , 38404 , 38408 , 38702 , 38703 , 38704 , 38801 , 38802 , 38803 , 52965 , 52966
Source : News Nation Bureau