Advertisment

Indian Railways: टिकट की कीमतों में रेलवे का हेर-फेर, एक ही रूट पर वसूल रही अलग-अलग किराया

अक्सर ये देखने को मिलता है कि एक ही रूट पर जाने वाली दो ट्रेन में अलग अलग किराया लिया जाता है. कई बार तो एक ही क्लास के लिए भी अलग-अलग किराया देना पड़ता है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
article

टिकेट की कीमतों में रेलवे का हेर-फेर, एक ही रूट पर अलग अलग किराया ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक है. भारतीय रेलवे हर वर्ग को सेवाएं देती है और अपने गंतव्य तक पहुंचाती है. रेलवे की ओर से कई तरह की ट्रेन चलाई जा रही हैं और उन ट्रेन में कई तरह के कोच भी लगाए गए हैं ताकि यात्री अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से यात्रा कर सकें. स्लीपर में कम तो ऐसी में ज्यादा किराया होता है, जो सुविधाओं की वजह से कम ज्यादा होता है. लेकिन, कई बार देखा होगा कि एक रूट पर जाने वाली दो ट्रेन में अलग अलग किराया होता है, यहां तक कि एक क्लास का ही अलग किराया होता है.

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने का आज है आखिरी दिन, नहीं भरने पर देना पड़ सकता है 10 हजार रुपये तक जुर्माना

ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे की वजह क्या है इसके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो. इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ट्रेन में किस आधार पर किराया डिसाइड होता है और किस वजह से किराया कम या ज्यादा होता है. साथ ही ये भी जानेंगे कि उसमें कौन-कौन से चार्ज एड किए जाते हैं.

- पहले तो किराया ट्रेन के टाइप पर निर्भर करता है कि आप कौनसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं. इन ट्रेनों में सबअर्बन ट्रेन, मेल ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन, एसी सर्विस ट्रेन आदि शामिल होती हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेन ऐसी भी हैं, जिनका किराया सिस्टम अलग होता है, जो जनरल मेथड से अलग है. इन ट्रेनों में गरीब रथ (Gareeb Rath train), राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi), दुरंतो (Duranto), वंदे भारत (Vande Bharat), तेजस (Tejas), हमसफर (Humsafar), गतिमान (Gatiman), अंतोदय (Antoday), जन शताब्दी (Jan Shatabdi), स्पेशल ट्रेन (Special Train) शामिल हैं. इन ट्रेनों में किराया किलोमीटर के आधार पर तय होता है कि आप कितने किलोमीटर का सफर कर रहे हैं.

- इसके अलावा रेलवे किराए में कई तरह के चार्ज लगाए जाते हैं, जो ट्रेन के टाइप पर ही निर्भर करते हैं. इन फेयर में मिनिमम डिस्टेंस चार्ज, मिनिमम जनरल फेयर, रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी आदि चार्ज शामिल होते हैं. इन सभी को मिलाकर टिकट की रेट तय होती है. इसके अलावा, इनमें कई चार्ज ट्रेन के प्रकार पर निर्भर करते है. जैसे- सुपरफास्ट चार्ज सिर्फ सुपरफास्ट ट्रेनों में ही लगाया जाता है. 

यह भी पढ़ें: PM KISAN Samman Nidhi Scheme: अगर ये गलती की तो नहीं मिलेगा PM किसान सम्मान निधि का पैसा

ये है कैल्कुलेशन का तरीका 
ये तो आप समझ ही गए हैं कि एक ट्रेन टिकट में कितने तरह के चार्ज शामिल होते हैं. इनमें ये चार्ज फिक्स नहीं होते हैं और किलोमीटर के आधार पर इनकी कैल्कुलेशन होती है. इसमें 1-5 किलोमीटर, 6-10, 11-15, 16-20, 21-25 से लेकर 4951-5000 तक की कैटेगरी शामिल होती है. आपकी यात्रा के किलोमीटर जिस कैटेगरी में आएंगे, उसके हिसाब से उन चार्ज की गणना की जाएगी.

तत्काल के लिए अलग व्यवस्था
अगर आप तत्काल टिकट खरीदते हैं तो इसमें तत्काल के चार्ज अलग से जोड़े जाते हैं, यह भी किलोमीटर के आधार पर तय होते हैं. इसके बाद अन्य चार्ज के साथ जोड़कर तत्काल के रेट तय होते हैं.

INDIA IRCTC INDIAN RAILWAYS IRCTC Ticket Booking भारतीय रेलवे Train Ticket national kaam ki khabar train ticket booking offers भारतीय रेलवे किराया indian railways ticket price indian railways info train ticket information rail yatra काम की खबर भारतीय रेलव
Advertisment
Advertisment
Advertisment