Advertisment

Indian Railway: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, सफर करने से पहले देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railway: उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नॉन-इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जाएगा. यह नॉन-इंटरलॉकिंग एनएफआर रेलवे के रंगिया मंडल पर पंचरत्‍नम- दुधनोई के बीच दोहरीकरण के कारण हो रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
rail 01

Indian railways ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway: भारत की एक बड़ी आबादी रोजाना ट्रेन से सफर करती है. ऐसे में भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी अपटेड निकल कर आ रही है. दरअसल भारतीय रेलवे ने बीते 5 दिनों में 12 ट्रेनें कैंसिल की हैं. ऐसे में आप भी ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट देखना जरूरी है. बीते दिनों भारतीय रेलवे ने लगातार ट्रेनें रद्द की हैं इसी कड़ी में उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नॉन-इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जाएगा. यह नॉन-इंटरलॉकिंग एनएफआर रेलवे के रंगिया मंडल पर पंचरत्‍नम- दुधनोई के बीच दोहरीकरण के कारण हो रहा है. इस वजह से ट्रेनें रद्द रहेंगी.

22 फरवरी को ये ट्रेनें हुई थी रद्द
बीते मंगलवार यानि 22 फरवरी को उत्तर रेलवे की ओर से 6 ट्रेनें रद्द की गई थीं. इसके साथ ही 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था. जिसका कारण ऐशबाग रेलवे स्‍टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग बताया गया था. बता दें, कुछ ट्रेनों की यात्रा को डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ही खत्म किया गया था. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग बाधित होने की घोषणा भी रेलवे द्वारा की गई थी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सफर होगा और भी आसान

आगे भी रहेंगी ट्रेनें रद्द
23 फरवरी: 22450 नई दिल्‍ली-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस
24 फरवरी: 15621 कामाख्‍या-आनन्‍द विहार टर्मिनल, 19616 कामाख्‍या-उदयपुर 1. कवि गुरू एक्‍सप्रेस, 14619 अगरतला-फिरोजपुर, 14038 नई दिल्‍ली-सिल्‍चर और 19305 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-कामाख्‍या
25 फरवरी: 15622 आनन्‍द विहार टर्मिनल-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस
26 फरवरी: 22449 गुवाहाटी-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
27 फरवरी: 15655 कामाख्‍या-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, 19306 1. कामाख्‍या-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
28 फरवरी: 19615 उदयपुर-कामाख्‍या कवि गुरू, 14620 फिरोजपुर-अगरतला और 14037 सिल्‍चर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस

यह भी पढ़ेंः UP Scholarship: स्कॉलरशिप को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ जाएंगे रुपए

HIGHLIGHTS

  • भारतीय रेलवे ने बीते 5 दिनों में 12 ट्रेनें की कैंसिल
  • आगे भी नॉन-इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक रहेगा

 

 

 

 

 

 

Indian Railway indian railway train cancel Indian railways latest update
Advertisment
Advertisment
Advertisment