Indian Railways signaling work: अगर आप जम्मू तवी रूट से कहीं जाना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने सिग्नलिंग व अन्य काम के चलते जम्मू तवी व माता वैष्णो देवी कटरा की ओर संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया है. इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले प्रभावित ट्रेनों की सूची जरूर चैक कर लें. क्योंकि कई ट्रेनें तो ऐसी हैं जिनका रूट 20 दिनों तक बदला गया है.असुविधा से बचने के लिए यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही यात्रा प्लान करें. अन्य़था परेशानी फंसने के पूरे चांस हैं. रेलवे ने यात्रियों की जागरूकता के लिए प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है. साथ ही कितने दिनों के लिए संबंधित ट्रेन प्रभावित रहने वाली है. दिनों की संख्या भी दी है.
यह भी पढ़ें : PM Surya Ghar: इन 1 करोड़ घरों की हुई चांदी, 300 यूनिट पावर मिलेगी फ्री
उत्तर रेलवे के अनुसार फिरोजपुर मंडल में जालंधर सिटी यार्ड में सिग्नलिंग अपग्रेडेशन व वासेबल एप्रेन के निर्माण का कार्य किया जाएगा. इसी वजह से करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है. ये ट्रेनें मार्च प्रथम सप्ताह तक प्रभावित रहने की सूचना है. कुछ भी बदलाव होने पर रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर देगा. इसलिए जम्मू रूट पर जाने वाले लोग, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ही यात्रा का प्लान करें. अन्यथा परेशान हो सकते हैं..
प्रभावित ट्रेनों के नाम व नंबर्स
. गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मू तवी रेल सेवा जो 14 फरवरी से 24 फरवरी तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर सिटी-मुकेरिया-पठानकोट होकर संचालित होगी.
. गाड़ी संख्या 19226, जम्मू तवी-भगत की कोठी रेल सेवा जो 14 फरवरी से 23 फरवरी तक जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-मुकेरिया-जालंधर सिटी होकर संचालित होगी.
. गाड़ी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्री वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक रेल सेवा जो दिनांक 18 फरवरी से 17 मार्च तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया जालंधर सिटी-मुकेरिया-पठानकोट होकर संचालित होगी.
. गाड़ी संख्या 19416, श्री वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक रेल सेवा जो दिनांक 20 फरवरी से 19 मार्च तक श्री वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-मुकेरिया-जालंधर सिटी होकर संचालित होगी.
HIGHLIGHTS
- असुविधा से बचने के लिए यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही निकलें घर से बाहर
- वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों को हो सकती है परेशानी, कहीं इन ट्रेनों में तो नहीं रिजर्वेशन
- कई ट्रेनें 14 फरवरी से 24 फरवरी तक रहेंगी प्रभावित
Source : News Nation Bureau