Advertisment

Indian Railways: यूपी-बिहार की कई ट्रेनें हुई कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

अगर आपने कहीं जाने के लिए ट्रेन का टिकट करा लिया है तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि इंडियन रेलवे ने आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें कि ऐशबाग स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आपने कहीं जाने के लिए ट्रेन का टिकट करा लिया है तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि इंडियन रेलवे ने आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें कि ऐशबाग स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से कई ट्रेनें लगातार कैंसिल चल रही हैं. वहीं, दक्षिणी-पश्चिमी व पूर्व रेलवे के बाद अब रंगिया रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया है. इस वजह से 28 फरवरी तक यात्री सफर से पहले एक बार अपना रूट जरूर चेक कर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो. रेलवे ने लिस्ट जारी कर यात्रियों को सूचित किया है. इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चैक कर लें. 

यह भी पढ़ें : अब इन कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार, मिलेंगे 30 हजार रुपए

ये हुआ अस्थायी परिवर्तन
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते यह बदलाव किया गया है. यह अस्थायी परिवर्तन पूर्व मध्य की कुछ ट्रेनों के संचालन में किया गया है. इस काम के चलते कुछ ट्रेनें कैंसिल हुई हैं. साथ ही कुछ का रूट भी चेंज किया गया है. नीचे कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट दी गई है. जिसे देखने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे.

13247-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 24 फरवरी
15621-कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 फरवरी
19616-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 24 फरवरी
14619-अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस 24 फरवरी
14038-नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस 24 फरवरी
19305-डॉ अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 24 फरवरी
13247-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस  25 फरवरी
15622-आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 25 फरवरी
22449-गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 फरवरी
13282-राजेन्द्रनगर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 26 फरवरी
15655-कामाख्या-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 27 फरवरी
19306-कामाख्या-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 27 फरवरी
13281-डिब्रूगढ-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 28 फरवरी
19615-उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस 28 फरवरी
14037-सिलचर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी
14620-फिरोजपुर कैंट-अगरतला एक्सप्रेस 28 फरवरी 

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS trains cancelled today construction work in railway jones railway route affected north eastern frontier railway zone
Advertisment
Advertisment