Indian Railway-IRCTC: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से मार्च के आखिरी में भारतीय रेलवे (Railway) ने रेल संचालन को बंद कर दिया था. इसके अलावा कई ट्रेनों और आरक्षण केंद्र को भी बंद कर दिया गया था. बता दें कि भारतीय रेलवे ने मुसाफिरों की सुविधा के लिए एक जून से 200 यात्री रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया था. साथ ही 22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोलने के आदेश भी जारी किए गए थे. वहीं पिछले करीब ढाई महीने से बंद रही शताब्दी और गरीब रथ एक्सप्रेस जल्द ही पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी, किसानों को अब मिलेगा उनकी उपज का सही दाम, जारी हो गए अध्यादेश
शुरू हो सकती हैं शताब्दी और गरीब रथ समेत करीब 21 ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ जंक्शन से शताब्दी और गरीब रथ समेत करीब 21 ट्रेनें जल्द शुरू हो सकती हैं. लखनऊ मंडल कार्यालय ने इन ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर को भेज दिया है. रेलवे बोर्ड जल्द ही इस प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे सकता है. बता दें कि 1 जून से संचालन होने वाली 200 ट्रेनों के लिए रेलवे ने 120 दिन पहले रिजर्वेशन की अनुमति दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शताब्दी एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन छपरा एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-मैलानी एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, लखनऊ गोरखपुर इंटरसिटी, कृषक एक्सप्रेस, राप्तीसागर एक्सप्रेस, गोरखपुर यशवंतपुर, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस, रायपुर गरीबरथ, गोरखपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस और यशवंतपुर एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार, महंगी हो सकती है चीनी
काउंटर रिजर्वेशन से जुड़े नियम में हुआ बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर (पीआरएस) से जुड़े सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है. ऐसे में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों के ऊपर असर पड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे के नए प्रोफार्मा में यात्रियों को अब अपना पूरा पता, मकान नंबर, कॉलोनी के साथ तहसील आदि के साथ पूरा विवरण देना जरूरी होगा. इसके अलावा यात्रियों को यात्रा के दौरान इस्तेमाल में लाए जा रहे मोबाइल नंबर की जानकारी रिजर्वेशन फॉर्म में देनी होगी. इसके अलावा उसे जिस स्टेशन पर जाना है उसकी जानकारी भी काउंटर पर बैठे कलर्क से साझा करनी जरूरी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्री को मकान नंबर, गली, कॉलोनी, तहसील, जिला, शहर, राज्य और उस शहर में जाने की वजह को भी साझा करना होगा.