Indian Railways: अब 2 दिन बाद भी उसी टिकट पर यात्रा कर सकेंगे यात्री, जानें रेलवे का नया नियम

Indian Railways: भारत में रेलवे यात्रा का सबसे सस्ता और सुरक्षित माध्यम है. देश में लंबी यात्रा के लिए सबसे पहले भारतीय रेलवे का ही चुनाव किया जाता हैॉ. रेलवे भी समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए अपने नियमों में फेरबदल करता है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
indian railways

indian railways ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: भारतीय रेलवे सुरक्षित यात्रा का सबसे सरल और सस्ता माध्यम है. यही वजह है कि भारत में रेलवे से रोजाना लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों को हर संभव सुविधा देने का वादा करता है और उसके लिए न केवल समय-समय पर नए नियम बनाता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर उनको अपडेट भी करता है. लेकिन देखने में आया है कि रेलवे में अधिकांश लोग यात्रा तो करते हैं, लेकिन उनको रेलवे के नियमों की जानकारी नहीं होती, लिहाजा जानकारी के अभाव में वो कई बार या तो सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं या फिर उनको नुकसान उठाना पड़ता है.

Weather Update: दिल्ली-NCR में कब मिलेगी गर्मी से राहत? जानें अपने शहर में मौसम का हाल

भारतीय रेलवे के कुछ नए नियम

आज हम आपके लिए रेलवे के कुछ ऐसे ही नियमों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकों जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, रेलवे के नियम के मुताबिक अगर किसी यात्री की यात्रा दूरी 500 किलोमीटर से ज्यादा है तो वह बीच में ब्रेक ले सकता है. वहीं, अगर यात्री की दूरी एक हजार किलोमीटर है तो फिर यात्रा आराम के नाम पर दो ब्रेक भी ले सकता है. इस प्रक्रिया में यात्रियों को सुविधा यह दी गई है कि आप बोर्डिंग और डिसबार्किंग की डेट को छोड़कर दो दिन का ब्रेक ले सकते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी जैसे ट्रेनों पर लागू नहीं होता है.

बाज़ार Petrol Diesel Prices: यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में बदले तेल के दाम, चेक करें रेट

अब ट्रेन छूटने पर भी नहीं कोई टेंशन की बात

वहीं, कई बार रेलवे स्टेशन पर समय से न पहुंचने के कारण ट्रेन छूट जाती है. ऐसी स्थिति में यात्री हड़बड़ा जाते हैं. लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे यात्रियों को अगले दो स्टॉप तक ट्रेन पकड़ने की सुविधा देता है. खासबात यह है कि अगले दो स्टॉप तक टीटीई आपकी सीट की सुरक्षा करता है.

Source : News Nation Bureau

IRCTC IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News IRCTC News Indian Railways rulesIndian Railways breaking news Indian Railways Latest News Update Indian Railways news in Hindi Indian Railways trending news Indian Railways breking news Indian Railways rules IR
Advertisment
Advertisment
Advertisment