Airport Looks Railways Station: देश में सड़कों का जाल बिछाने के बाद अब सरकार का ध्यान रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास (World class)बनाने का है. इसके लिए बजट में भी 2.4 लाख करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया गया है. जानकारी के मुताबिक 214 ट्रेनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना बनाई जा रही है. इनमें सबसे ज्यादा वंदेभारत ट्रेनों को रखा गया है. बजट जारी होने के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) ने कहा था कि बजट का ज्यादा हिस्सा स्टेशनों को रिडेवलपमेंट से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने तक पर खर्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : EPFO: अब पीएफ खाते का स्टेटस जानना हुआ आसान, Instagram पर मिलेगी पूरी डिटेल्स
एयरपोर्ट जैसा होगा लुक
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक देश छोटे से लेकर बड़े तक सभी स्टेशनों को स्मार्ट बनाया जाएगा. कुछ स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सर्विस से जोड़ने के तैयारी है. अकेले स्टेशनों की दशा सुधारने के लिए कुल 335 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ताकि यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर हर वो सुविधा मिले, जो हवाई अड्डे पर उपलब्ध होती है. रेलवे के मुताबिक इसको लेकर पुरी योजना तैयार कर ली गई है. जिन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सर्विस से जोड़ना है उन्हें चिंहित भी कर लिया गया है.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधा
आपको बता दें कि यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के टिकट डिजिटली काटे जाएंगे. इनकी मशीने लगाई जाएंगी ताकि यात्रि स्वयं ही टिकट ले सकें. इसके अलावा स्टेशनों पर आने जाने के लिए सुविधा के अनुसार ब्रिज, एस्क्लेटर और अन्य जरूरी सुविधाओं को शुरू किया जाएगा. स्टेशन पर ही आपको टैक्सी बाइक टैक्सी सहित अन्य सुविधाएं मिल जाएंगी. साथ ही यात्री के ठहरने के लिए होटल जैसे लॅांज बनाए जाएंगे. इसके अलावा 4 घंटे बिजली, पीने का पानी, वातानुकूलित लॉबी, कार्यालय दुकानें, हाई स्पीड एस्केलेटर, लिफ्ट, एयर कॉनकोर्स आदि सुविधाओं को जोड़ा जाएगा..
इन स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प
देश में आजादी का अमृतमोहत्सव कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली को 4,700 करोड़ रुपये, बेंगलुरु को 480 करोड़ रुपये, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमें के लिए 18,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना रेलवे ने बनाई है. इसके अलावा भी कई स्टेशनों को रिडवलप किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- 214 ट्रेनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए बजट आवंटित, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा
- 2.4 लाख करोड़ रुपये से लगेंगे देश के स्टेशनों को समृद्धी के पंख