Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक निराशाजनक खबर आ रही है. अगर आप भी रेल में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बीते बुधवार को लोकसभा में रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किराये में दी जाने वाली छूट को बंद रखने की बात कही. यानि रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों में सीनियर सिटीजन यात्रियों को भी अन्य यात्रियों की भांति पूरा किराया देना पड़ेगा. बता दें कि साल 2020 में कोरोना (Coronavirus) की दस्तक पर सरकार ने रेल सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया था हालांकि कुछ समय बाद सरकार ने सेवाएं शुरू कर दीं पर सीनियर सिटीजन के लिए किराये पर छूट नहीं शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ेंः साइबर अपराधियों ने बैंक को लगाया 1.51 करोड़ रुपये का चूना, कहीं इसमें आपका अकाउंट तो नहीं है
इन श्रेणियों के लिए रहेगी छूट
सेवाएं शुरू करने के साथ ही रेलवे ने कुछ विशेष श्रेणी के तहत आने वाले यात्रियों के लिए किराये में छूट देना दोबारा शुरू कर दिया था. रेल सेवाएं बहाल होने के साथ ही विशेष श्रेणी में दिव्यांगों, 11 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और छात्रों को किराये में छूट दी जा रही है.
HIGHLIGHTS
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दिया बयान
- कुछ विशेष श्रेणियों के यात्रियों के लिए ही रहेगी सुविधा