Advertisment

Indian Railways: रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 290 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Train Cancelled today: अगर आपको 30 दिसंबर को ट्रेन से कहीं जाना है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आज फिर रेलवे ने 290 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसलिए घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक करें. रेलवे के ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Train Cancelled today: अगर आपको 30 दिसंबर को ट्रेन से कहीं जाना है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आज फिर रेलवे ने 290 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसलिए घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक करें. रेलवे के ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे घना कोहरा ही कारण बताया है. जानकारी के मुताबिक 290 में से 22 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. जबकि इतनी ट्रेनों को रूट्स भी चेंज किये गए हैं. वहीं कुछ के टाइम टेबल बदलने की भी सूचना है. आपको बता दें कि 20 दिसंबर यानि गुरुवार को रेलवे ने लगभग 314 ट्रेनों को कैंसिल किया था.

यह भी पढ़ें : New Year Gift: नए साल पर किसानों के लिए अच्छी खबर, खाते में आएंगे 5,000 रुपए

शुक्रवार को रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 250 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. जबकि 22 ट्रेनों को रिशेड्यूल करने की सूचना है. इसके अलावा 40 ट्रेनें आंशिक रूप से भी कैंसिल की गई हैं. वहीं 6 गाड़ियों का रूट भी बदला गया है. आपको बता दें कि कैंसिल होने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस से  लेकर पैसेंजर ट्रेनें शामिल है. इसलिए यदि आपने आज कहीं जाने का प्लान बनाया है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक करें, हो सकता है आपका जिस ट्रेन में रिजर्वेशन हो वो भी कैंसिल हो गई हो.

ये ट्रेनें हुई कैंसिल 
ज्वालामुखी रोड, 01617 दिल्ली – शामली, 01618 एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली, 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला, अमृतसर जंक्शन, लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 01605 एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट,  01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 04319 स्पेशल लखनऊ – शाहजहाँपुर, 04790 बीकानेर जंक्शन – रेवाड़ी जंक्शन, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – भागलपुर, 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल, शामली, 01618 एक्सप्रेस स्पेशल शामली दिल्ली, 04030 फरुखनगर शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • लगभग 22 ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल, कई का रूट भी बदला गया 
  • घर से निकलने से पहे चैक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट 
Indian Railway Utility News Cancelled Trains Today List Train timings train running status train cancelled enquiry today cancel train list in india Cancelled Train list 30 dec
Advertisment
Advertisment
Advertisment