भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. ऑपरेशनल और मेंटी में नेंसनें की वजह से 183 ट्रेनों को रद्द कर दिया. रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर लोगों को सुचित किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल को रवाना होने वाली 144 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द (Train Cancel) कर दिया गया जबकि 39 ट्रेनों को अभी 50-50 चांसेज में रखा गया है. यदि रेल प्रशासन किसी भी कारण से रिजर्व टिकट रखने वाले यात्रियों को सीट या बर्थ देने में असमर्थ है, तो कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. यदि ऐसे टिकट तीन दिनों के भीतर रिफंड के लिए वापस कर दिए जाते हैं तो उन्हें किराए का पूरा रिफंड दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अब इन लोगों के लिए आई अच्छी खबर, प्रतिमाह मिलेंगे 3,000 रुपए
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
00111 , 01813 , 01814 , 01825 , 01826 , 01827 , 01828 , 03037 , 03038 , 03092 , 03439 , 03440 , 03591 , 03592 ,
04133 , 04134 , 06831 , 06838 , 07795 , 07906 , 07907 , 08303 , 08304 , 08437 , 08438 , 08705 , 08706 , 08709 ,
08710 , 08737 , 08738 , 08739 , 08740 , 08754 , 08755 , 08756 , 09110 , 09113 , 09440 , 09444 , 10101 , 10102 ,
11123 , 11265 , 11266 , 12179 , 12180 , 12364 , 12768 , 13012 , 13034 , 13063 , 13064 , 13146 , 13148 , 13162
यदि आपको कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखनी है तो आप ये तरीका प्रोसेस कर सकते हैं. enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें. इसके बाद रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें.
Source : News Nation Bureau