IRCTC: शनिवार और रविवार को ट्रेन यात्रा का प्लान करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे ने शनिवार को भी लगभग 115 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रिशैड्यूल व कुछ के रूट्स में परिवर्तन किया गया है. आपको बता दें कि कैंसिल ट्रेनों की सूचि आईआरसीटीसी ने अपनी आधिकारिक मेल पर शेयर कर दी है. ताकि यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. यदि आप भी आज कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की सूचि देखकर ही यात्रा प्लान करें. अन्यथा फंसने के चांस बढ़ जाएंगे. क्योंकि रेलवे ने यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों को जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है.
यह भी पढ़ें : अब ग्रेच्युटी के लिए 5 साल का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, 1 साल में ही मिलेगी ग्रेच्युटी
रेलवे के मुताबिक, 20 अगस्त 2022, शनिवार को कुल 115 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. यही नहीं कई ट्रेनों के रूट्स को भी बदला गया है. इसके अलावा 17 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है, जिसमें अधिकत्तर यूपी-बिहार के लिए रवाना होती है. रेलवे के मुताबिक ट्रेनों को रद्द करने के पीछे ट्रेनों की साफ-सफाई व पटरी की चैकिंग ही बताया जा रहा है. रेल अधिकारियों के मुताबिक ये रूटीन काम है. अक्सर पटरी की मरम्मत और साफ-सफाई के लिए पहले भी ट्रेनें कैंसिल होती रहीं है.
20 अगस्त 2022 को कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
01607 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
01608 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
01609 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
01610 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
03085 अजीमगंज जं (AZ) – नलहाटी जं
03086 नलहाटी जं (NHT) – अजीमगंज जं
03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाट
03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं
03556 बरका काना (BRKA) – आसनसोल मेन
01316 बल्हारशाह (BPQ) – वर्धा जं
01371 अमरावती (एएमआई) – वर्धा जं (डब्ल्यूआर)
01372 वर्धा जं (WR) – अमरावती
01374 नागपुर (NGP) – वर्धा जं
01605 पठानकोट (पीटीके) – ज्वालामुखी रोड
01606 ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर)
HIGHLIGHTS
- कई ट्रेनों को रिशैड्यूल व कई के रूट में भी परिवर्तन किया गया
- रद्द होने वाली ट्रेनों में यूपी, बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के यात्री होंगे प्रभावित
Source : News Nation Bureau