Advertisment

Indian Railways: रेलवे ने फिर 226 ट्रेनें रद्द, सफर में निकलने पहले चैक करें लिस्ट

रेल से सफर करने वालों के लिए ये खबर जरूरी है. क्योंकि बुधवार को भी रेलवे ने 226 ट्रेनों को रद्द किया है. अगर आप 13 जुलाई को सफर पर निकल रहे हैं तो लिस्ट चैक करने के बाद ही निकलें. वहीं 14 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 13 ट्रेनों का रूट डायवर

author-image
Sunder Singh
New Update
train 01

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

रेल से सफर करने वालों के लिए ये खबर जरूरी है. क्योंकि बुधवार को भी रेलवे ने 226 ट्रेनों को रद्द किया है. अगर आप 13 जुलाई को सफर पर निकल रहे हैं तो लिस्ट चैक करने के बाद ही निकलें. वहीं 14 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 13 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. रेलवे ने यह जानकारी आईआरसीटीसी की वेबाइट पर अपलोड कर दी है. रेलवे के मुताबिक ट्रेन रद्द करने पीछे का कारण सिर्फ ट्रेनों की धुलाई और ट्रैक की मरम्मत कार्य है. मंगलवार को भी रेलवे ने लगभग 96 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था. जिसके चलते हजारों यात्रियों को स्टेशन से परेशान होकर घर वापसी करनी पड़ी थी. कैंसिस ट्रेनों की लिस्ट रेलवे की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहनों में चार्जिंग में मिलेगी मुक्ति, ये Policy लाने जा रही सरकार

कैंसिल किए गए 226 ट्रेनों में ज्‍यादातर ट्रेनें, यूपी, बिहार, गुजरात, कोलकाता, महाराष्‍ट्र और दक्षिण भारत की ओर जाती है. वहीं रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनें कानपुर, वाराणसी, पुणे, महाराष्‍ट्र, रामेश्‍वरम, भुसावल और अन्‍य जगहों को जाने वाली ट्रेनें हैं.  वहीं रूट बदले गए ट्रेनों में बरौनी, छपरा, गोरखपुर, मुंबई, यूपी और बिहार के कुछ शहरों को जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे सूत्रों का दावा है कि अभी ट्रेनें कैंसिल होने का सिलसिला और चलेगा.

मुख्य रद्द ट्रेनों की सूचि 
04144 कानपुर सेंट्रल (सीएनबी) – खजुराहो (कुर्ज)
05366 रामनगर (आरएमआर) – मुरादाबाद (एमबी)
06977 जैजोन दोआबा (JJJ) – फगवाड़ा जं (PGW)
06980 फगवाड़ा जं (PGW) – जैजोन दोआबा (JJJ)
07055 सिकंदराबाद जं (एससी) – उमदनगर
07056 उमदनगर – सिकंदराबाद जं (एससी)
07059 सिकंदराबाद जं (एससी) – उमदनगर
07060 उमदनगर – सिकंदराबाद जं
07075 उमदनगर – मेडचल
07076 मेडल – उमदनगर
07077 सिकंदराबाद जं (एससी) – उमदनगर
07078 उमदनगर – सिकंदराबाद जं
07213 मेडल – सिकंदराबाद जं
07214 सिकंदराबाद जं (एससी) – बोलारम (बीएमओ)
07299 बीएमओ-एससी डेमू
07300 सिकंदराबाद जं (एससी) – मेडल
07438 सिकंदराबाद जं (एससी) – मेडल
07475 मेडल (मेड) – सिकंदराबाद जं (एससी)
07594 काचीगुडा (केसीजी) – निजामाबाद (एनजेडबी)
07595 निजामाबाद (एनजेडबी) – काचीगुडा (केसीजी)
07793 काचीगुडा (केसीजी) – पेड्डापल्ली (पीडीपीएल)
07794 पेड्डापल्ली (पीडीपीएल) – काचीगुडा (केसीजी)
07906 डिब्रूगढ़ टाउन (DBRT) – LEDO (LEDO)
07907 LEDO (LEDO) – डिब्रूगढ़ टाउन (DBRT)
07970 मेडल (मेड) – नांदेड़ (एनईडी)
07971 नांदेड़ (एनईडी) – मेडल

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने वेबसाइट पर अपलोड की रद्द ट्रेनों की लिस्ट 
  • ट्रेनों के रद्द होने का कारण बताया धुलाई और मरम्‍मत

Source : News Nation Bureau

Indian Railway 226 trains Canceled Indian Railway-IRCTC Canceled Train List Canceled Train list on 13 July
Advertisment
Advertisment
Advertisment