यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्पेशल ट्रेन चला रही है. पश्चिम रेलवे (Western Railway)ने महाराष्ट्र के बांद्रा से राजस्थान के अजमेर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चलाने का ऐलान किया है. बांद्रा टर्मिनल से अजमेर के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी. गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे अस्थाई रूप से इस ट्रेन का संचालन कर रहा है. इस अस्थाई सेवा को इस माह के अंत में खत्म कर दिया जाएगा. ये ट्रेन कई रूटों पर अहम मानी जा रहा है. महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के यात्रियों के बीचे बेहतर कनेक्टिविटी को स्थापित करेगी.
स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
अजमेर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09621) 9 जनवरी से 30 जनवरी तक हर रविवार को चलाई जाएगी. ये ट्रेन सुबह 6.35 बचे अजमेर से प्रस्थान करेगी. वहीं अगले दिन सुबह 4.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
For the convenience of passengers Western Railway has decided to run superfast special train between Bandra Terminus and Ajmer.
— Western Railway (@WesternRly) January 8, 2022
The booking of Train No. 09622 will open from 8th January 2022 at PRS counters and IRCTC website. pic.twitter.com/e4JnVNcY7Q
9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी
बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के बीच चलाई जाने वाली ब्रांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09622) 10 जनवरी से 31 जनवरी तक हर सोमवार को चलाई जाएगी. ये ट्रेन सुबह 11.15 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. वह अगले दिन सुबह 9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी
इस ट्रेन का कई जगह स्टॉपेज होगा. ये बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी, थर्ड क्लास एसी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोचे की भी सुविधा होगी. पश्चिम रेलवे के अनुसार ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है. बिना रिजर्वेशन के इस ट्रेन में सफर नहीं किया जा सकता है.
पश्चिम रेलवे ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस ट्रेन के लिए बुकिंग जारी है. ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. इसके अलावा ट्रेन में अपना पहचान पत्र जरूर रखें, ताकि टीटी द्वारा मांगे जाने पर आप इसे दिखा पाएंगे. अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के यात्रियों के बीचे बेहतर कनेक्टिविटी को स्थापित करेगी
- इस ट्रेन का कई जगह स्टॉपेज होगा, पश्चिम रेलवे ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी
- यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा