Indian Railway: गर्मियां शुरू हो गई हैं, इसी के साथ ट्रेनों में भी भीड़ भी बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि होली के मद्देनजर जो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. उन्हीं की अवधि में इजाफा कर दिया है. इसको लेकर उत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. हालांकि ट्रेनों के बोर्डिंग-डीबोर्डिंग में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर विजट करके कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Bank Facility: अब बिना पैसे भी कर सकेंगे शॅापिंग, इन खाता धारकों को मिलती है सुविधा
इन ट्रेनों की बढ़ाई अवधि
ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च तक थी. जिसे बढ़ाकर अब 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च तक थी, इसकी अवधि बढ़ाकर अब 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी. ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल 30 मार्च तक थी. जिसकी अवधि बढ़ाकर 6 अप्रैल से 29 जून तक कर दी गई है. वहीं 07420 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल तक थी. अब 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी.
दादर-बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन
ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च तक थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी. 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 31 मार्च तक थी. अब 3 अप्रैल से 3 जुलाई तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह की अवधि बढ़ा दी गई है. अब 2 अप्रैल से 30 जून तक कर दी गई है. वहीं 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल तक थी. अब 4 अप्रैल से 2 जुलाई तक (10 जून को छोड़कर) चलेगी.गाड़ी 11055 व 11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059 व 11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669 व 12670 चेाई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051 व 19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045 व 11046 श्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15267 व 15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस, 18201 व 18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस हैं.
HIGHLIGHTS
- पहले से चलाई जा रही ट्रेनों की बढाई अवधि, सूची की जारी
- अब गर्मियों की छुट्टियों में नहीं आएगी किसी को भी ट्रेन में सीट की परेशानी
- कई ट्रेनें 6 अप्रैल से जून तक चलाई जाएंगी
Source : News Nation Bureau