Indian Railways: 21 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी ये 30 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways Train Cancelled: देश में भारतीय रेल का अपना स्थान है. क्योंकि हर दिन करोड़ों का लोग रेलवे से कहीं न कहीं जुड़े होते हैं. यदि आप भी ट्रेन में अक्सर यात्रा करते रहते हैं तो सावधान हो जाएं.

author-image
Sunder Singh
New Update
Train Cancelled

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Indian Railways Train Cancelled:  देश में भारतीय रेल का अपना स्थान है. क्योंकि हर दिन करोड़ों का लोग रेलवे से कहीं न कहीं जुड़े होते हैं. यदि आप भी ट्रेन में अक्सर यात्रा करते रहते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि भारी बारिस के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को 30  जुलाई तक के लिए कैंसिल किया हुआ है. यही नहीं कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है तो कईयों को रिशेड्यूल भी किया गया है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.  आपको बता दें कि खंडवा जंक्शन से होकर जाने वाली 30 से ज्यादा ट्रेन रद्द करनी पड़ी है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदल गया है.

.यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: इन 7 लाख कर्मचारियों की हुई चांदी, 27.5 प्रतिशत तक बढ़ेगी सैलरी

कैंसिल ट्रेनों की पूर लिस्ट
ट्रेन नंबर 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस 14 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.    

ट्रेन नंबर 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस 14 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.    

ट्रेन नंबर 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 14 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक कैंसिल की गई हैं. 

 ट्रेन नंबर 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 15.जुलाई से 23 जुलाई 2024 तक के लिए कैंसिल है.   

ट्रेन नंबर 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 16 जुलाई से 23.07.2024 तक कैंसिल की गई हैं. 

ट्रेन नंबर 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -बनारस एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.  

ट्रेन नंबर 02185 रेवा छ. शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.   

ट्रेन नंबर 02186 शिवाजी महाराज- रेवा छ. स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई और 22 जुलाई, 2024 को तक के लिए कैंसिल है.  

ट्रेन नंबर 04715 बीकानेर-साई नगर शिरडी स्पेशल 20 जुलाई, 2024 को तक के लिए कैंसिल है.  

ट्रेन नंबर 04716 साई नगर शिरडी -बीकानेर स्पेशल 14 जुलाई और 21 जुलाई, 2024 को कैंसिल की गई हैं.  

ट्रेन नंबर 02132 जबलपुर -पुणे स्पेशल 14 जुलाई और 21 जुलाई, 2024 को कैंसिल है.  

ट्रेन नंबर 02131 पुणे -जबलपुर स्पेशल 15 जुलाई और 22 जुलाई, 2024 को कैंसिल की गई है.   

ट्रेन नंबर 15065 गोरखपुर -पनवेल एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक के लिए कैंसिल है.   

ट्रेन नंबर 15066 पनवेल -गोरखपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक नहीं कैंसिल है.  

ट्रेन नंबर 82355 पटना -मुंबई एक्सप्रेस 17 जुलाई और 21 जुलाई, 2024 को तक के लिए कैंसिल है.  

ट्रेन नंबर 82356 मुंबई -पटना एक्सप्रेस 16 जुलाई ,19 जुलाई और 23 जुलाई, 2024 को कैंसिल की गई हैं. 

ट्रेन नंबर 09051 दादर-भुसावल स्पेशल 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक के लिए कैंसिल है.    

ट्रेन नंबर 09052 भुसावल-दादर स्पेशल 15.जुलाई से 22.07.2024 तक के लिए कैंसिल है.   

ट्रेन नंबर 05290 पुणे-मुजफरपुर स्पेशल 15 जुलाई और 22, जुलाई 2024 को कैंसिल की गई हैं. 

ट्रेन नंबर 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल 14 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक कैंसिल की गई.  

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • कुछ ट्रेनों का रूट भी किया गया डायवर्ट, कई को किया गया रिशेड्यूल
  • भारी बरसात के चलते रेलवे रद्द करनी पड़ी दर्जनों ट्रेनें
  •  ट्रेनें कैंसिल होने से लाखों यात्रियों को होगी परेशानी

Source : News Nation Bureau

Train cancelled kon kon si train cancelled h latest news on train cancelled train cancelled news train cancelled today big news train cancelled news today train cancelled refund Train Cancelled Today 14 mumbai train cancelled
Advertisment
Advertisment
Advertisment