Indian Railways:सोमवार से इन ट्रेनों का बदल जाएगा टाइम-टेबल, देखें लिस्ट

सोमवार यानि 1 नवंबर से जहां आपकी जिंदगी में कई बदलाव आने वाले हैं. वहीं भारतीय रेलवे ने गाड़ियों का टाइम-टेबल बदलने का भी फैसला लिया है. आपको बता दें कि जिन ट्रेनों के आने-जाने के टाइम में बदलाव हुआ है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
reail87

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

सोमवार यानि 1 नवंबर से जहां आपकी जिंदगी में कई बदलाव आने वाले हैं. वहीं भारतीय रेलवे ने गाड़ियों का टाइम-टेबल बदलने का भी फैसला लिया है. आपको बता दें कि जिन ट्रेनों के आने-जाने के टाइम में बदलाव हुआ है. वे ज्यादातर पैसेंजर हैं. इन ट्रेनों को मॉनसून से पहले वाले समय के हिसाब से चलाया जाएगा. रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन नॉन-मॉनसून टाइमिंग के मुताबिक करने जा रहा है. यहां नॉन-मॉनसून टाइमिंग का अर्थ है कि पहले ट्रेन जिस समय से चलती थी, फिर उसी समय को बहाल किया जा रहा है. इसलिए रेलवे के दैनिक यात्री सफर करने से पहले टाइमिंग जरुर चैक कर लें.

यह भी  पढें :दिवाली स्पेशल: इन केन्द्रीय कर्मचारियों के खाते में जमा होंगे 28000 रुपए, जानें Modi सरकार की घोषणा

1. गाड़ी संख्या 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक) विशेष
2. गाड़ी संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 09578/09577 जामनगर-तिरुनेलवेली-जामनगर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
4. गाड़ी संख्या 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
5. गाड़ी संख्या 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस विशेष

1 नवंबर, 2021 से यात्रियों की मांग के अनुसार ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-वीरमगाम पैसेंजर स्पेशल के समय को भी बदल दिया गया है. अब ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल महेसाणा से 09.20 बजे के बजाय 08.55 बजे प्रस्थान करेगी और 10.50 बजे के बजाय 10.20 बजे विरमगाम पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 5 नवंबर, 7 नवंबर को दोपहर 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, 1 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को शाम 05.45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी.

HIGHLIGHTS

  • भारतीय रेलवे ने कुछ पैसेंजर ट्रेनों के टाइम-टेबल में किया बदलाव 
  • वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बतया नया सैड्यूल 
  • टाइम-टेबल देखने के बाद ही बुक करें टिकट, नहीं तो हो सकती है परेशानी 

Source : News Nation Bureau

latest-news Utility News INDIAN RAILWAYS trending news Chhath Diwali Special Train for Bihar diwali special Indian Railways IRCTC IRCTC trending news IRCTC breking news Time-table of these trains will be changed breking news khabar jra hatke
Advertisment
Advertisment
Advertisment