इंडियन रेलवे (Indian Railways) के इस फैसले के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा और महंगा होने जा रहा है. रेलवे स्टेशनों के विकास एवं पुनर्विकास की एवज में अब रेलवे यात्रियों से टिकट पर चार्ज वसूला जाएगा. स्टेशन डेवलपमेंट पर यह शुल्क लिया जाएगा, जोकि यात्रियों से उनकी यात्रा श्रेणी के अनुसार अलग-अलग वसूली जाएगी. आमतौर पर अलग-अलग तरह की कैटेगरी के लिए रेलवे की यात्रा 10 से 50 रुपये अतिरिक्त महंगा होगी. रेलवे ने इस शुल्क को लगाने के लिए कई तरह के नियम तय किए हैं. रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) विपुल सिंघल ने एक आधिकारिक पत्र जोनों के लिए जारी किए हैं.
श्रेणी SDF
उपनगरीय (एकल यात्रा किराया) शून्य
सीजन टिकट (उपनगरीय एवं गैर उपनगरीय) शून्य
अनारक्षित यात्री (गैर उपनगरीय)
साधारण ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी) 10 रुपये
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (सेकंड क्लास) 10 रुपये
फर्स्ट क्लास 10 रुपये
एसी MEMU/DEMU 10 रुपये
आरक्षित गैर एसी यात्री (गैर उपनगरीय)
सेकंड क्लास 25 रुपये
स्लीपर क्लास साधारण 25 रुपये
स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) 25 रुपये
फर्स्ट क्लास 25 रुपये
आरक्षित एसी यात्री
एसी चेयर कार 50 रुपये
एसी थ्री टीयर/3एसी इकोनॉमी 50 रुपये
एसी 2 टीयर 50 रुपये
एसी फर्स्ट क्लास/ईसी/ईए/एसी विस्टाडोम 50 रुपये
Source : News Nation Bureau