Advertisment

Indian Railways: कल से रद्द रहेगी वाराणसी एक्‍सप्रेस, इन ट्रेनों का रूट भी रहेगा डायवर्ट

वाराणसी एक्सप्रेस से सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना है, कल से यह ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं कई अन्य ट्रेनों का बी रूट डायवर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से लखनऊ मण्‍डल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन सं

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

वाराणसी एक्सप्रेस से सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना है, कल से यह ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं कई अन्य ट्रेनों का बी रूट डायवर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से लखनऊ मण्‍डल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है. आपको बता दें कि 1 जून से 6 जून तक वाराणसी एक्सप्रेस को रद्द रखने का फैसला इंडियन रेलवे ने अभी लिया है. हालाकि ये तिथि अभी बढ़ाई भी जा सकती है. क्योंकि काम पूरा होने के बाद भी इस रूट ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अब 2000 का नोट हुआ मार्केट से आउट!, रिजर्व बैंक ने दिये ये संकेत

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट
दिनांक 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी बाबातपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

ये ट्रेनें भी रहेंगे कैंसिल 
रेलवे की आईआरसीटीसी (IRCTC) में दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी 31 मई 2022 को रेलवे ने कुल 218 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (00469), सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02563), दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02569), नई दिल्ली एक्सप्रेस-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) समेत कुल 218 ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा रेलवे ने 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल करने का फैसला किया है. रिशेड्यूल ट्रेनों का ट्रेन नंबर है 03582, 06998, 11059, 11061, 12141, 15066, 15159 और 82356 ट्रेन नंबर शामिल है. इसके अलावा रेलवे द्वारा कुल 12 ट्रेनों को आज डायवर्ट किया गया है. अगर आप आज ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं और स्टेशन जाने की असुविधा से बचना चाहते हैं तो कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी Earn money with Indian Railways स्पेशल ट्रेन उत्तर रेलवे लखनऊ मण्‍डल खेतासराय स्‍टेशन
Advertisment
Advertisment