Indigo Airlines Big Update: अगर आप भी हवाई यात्रा से उड़ान भरते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों के लिए अब उत्तराखंड में हवाई यात्रा करना और आसान हो जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली से भी उत्तराखंड के पंतनगर पहुंचना आसान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो (IndiGo) 27 मार्च 2022 से देहरादून और दिल्ली से उत्तराखंड के पंतनगर के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है. बता दें, एयरलाइन का यह प्रयास अपने क्षेत्रीय उड़ानों के नेटवर्क का विस्तार करने का है. इस उड़ान के शुरू होने से एयरलाइन की घरेलू कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ेंः पोस्ट ऑफिस या SBI: कहां लगाएं FD में पैसा, यहां समझिए पूरा गणित
बीते बुधवार इंडिगो एयरलाइन्स से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 27 मार्च से देहरादून और दिल्ली से उत्तराखंड के पंतनगर के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू होगी. इंडिगो ने कहा कि वह पंतनगर से देहरादून के लिए विशेष सीधी उड़ानें संचालित करेगी और 2022 की गर्मियों के कार्यक्रम के तहत एटीआर 72 विमान के साथ दिल्ली के लिए नई उड़ानें संचालित करेगी. ये नई उड़ानें पंतनगर और दिल्ली और राज्य की राजधानी शहरों के बीच संपर्क को मजबूत करेंगी. इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, हमें पंतनगर को अपने 72वें घरेलू डेस्टिनेशन और 96वें समग्र डेस्टिनेशन के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है.
यह भी पढ़ेंः LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरीः अब सिलेंडर के साथ मिलेगा यह सामान
उन्होंने कहा कि पंतनगर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में जिम कॉर्बेट, नैनीताल, भीमताल जैसे पर्यटक आकर्षणों के साथ आसान पहुंच सुलभ कराएगा, इसके अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश सहित धार्मिक स्थल और औद्योगिक केंद्र के लिए भी आसानी होगी. इन उड़ानों को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो नए और किफायती उड़ान विकल्पों की तलाश में रहते हैं. छुट्टी मनाने वाले या व्यापार के लिए ट्रैवल करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. पंतनगर से रानीखेत, मुक्तेश्वर, मसूरी, अल्मोड़ा, कौसानी, बिनसर, रामगढ़, मुनस्यारी, एबॉट माउंट, चौकी, लोहाघाट, बेरीनाग और ज्योलिकोट जैसे स्थानों की कनेक्टिविटी है. इस यात्रा से इन स्थानों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. घूमने के इच्छुक यात्री आधिकारिक वेबसाइट www.goIndiGo.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- पंतनगर से देहरादून के लिए विशेष सीधी उड़ानें संचालित करेगी
- किफायती उड़ान विकल्पों की तलाश में रहने वालों को होगा फायदा