Coronavirus (Covid-19): इंडिगो (IndiGo) ने शुक्रवार को एक ऐसी योजना शुरू की, जिसके तहत जो लोग कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, वे एक यात्री के लिए दो सीटें बुक करा सकते हैं. विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त सीट के लिए शुल्क मूल बुकिंग लागत का 25 प्रतिशत तक होगा. यह पेशकश 24 जुलाई 2020 से प्रभावी है. इंडिगो ने कहा कि 6ई डबल सीट योजना यात्रा पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर या हवाई अड्डे के काउंटरों के जरिए उपलब्ध नहीं होगी. इस योजना का लाभ केवल इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया ये खास App, मिलेगी हर तरह की जानकारी
इंडिगो ने 20 जून से 28 जून के बीच 25,000 यात्रियों के बीच किया था ऑनलाइन सर्वेक्षण
दरअसल इंडिगो ने 20 जून से 28 जून के बीच 25,000 यात्रियों के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें यात्रियों ने शारीरिक दूरी की कमी को एक बड़ी चिंता का विषय बताया. सर्वेक्षण में कहा गया कि 62 प्रतिशत लोगों ने शारीरिक दूरी को प्रमुख चिंता का विषय बताया. इंडिगो के मुख्य रणनीति और आय अधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि इस समय हवाई यात्रा सबसे सुरक्षित तरीका है, लेकिन हम ग्राहकों की सुरक्षा की भावनात्मक आवश्यकता को समझते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के अनुरोध मिल रहे थे और अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक यात्री के लिए दो सीटें बुक करने का विकल्प पेश करने में हमें खुशी है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज की महत्वाकांक्षी योजनाओं से अमेजन, वॉलमार्ट जैसी बड़ी कंपनियों की नींद उड़ी
देश में 1 दिन में रिकॉर्ड करीब 35 हजार नए मरीज मिले
गौरतलब है कि देश में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 34,956 मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 10,03,832 पर पहुंच गए तथा 687 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 25,602 हो गई. भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से संक्रमित एक दिन में रिकॉर्डतोड़ नए मरीज सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 35 हजार के करीब कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि एक ही दिन में 687 मरीजों की मौत भी हो गई है. जिसे मिलाकर अब तक देश में मृतकों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन यात्री कृपया ध्यान दें, कोरोना वायरस से बचाएंगे भारतीय रेलवे के ये कोच
अब तक 6,35,757 मरीज इलाज के बाद हो चुके हैं ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 10,03,832 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 687 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कुल मौतों का आंकड़ा 25,602 हो गया है. भारत में अब कोरोना वायरस के 3,42,473 सक्रिय मामले है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 6,35,757 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.