चीनी ऐप की जगह आप कर सकते हैं इन सुरक्षित ऐप्स का इस्तेमाल, जानिए सारी डिटेल

भारत और चीन के बीच लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि फिलहाल मामला शांत है और दोनों ओर से शांति की बात हो रही है. लेकिन इसके बाद भी चीन के प्रति लोगों का गुस्‍सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
tiktok

tiktok( Photo Credit : ians)

Advertisment

भारत और चीन (India China Relation) के बीच लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि फिलहाल मामला शांत है और दोनों ओर से शांति की बात हो रही है. लेकिन इसके बाद भी चीन के प्रति लोगों का गुस्‍सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों गलवान घाटी (Galvan Valley) में हुए विवाद में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद से चीनी के सामान को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. लेकिन दिक्‍कत की बात यह भी है कि आपके मोबाइल (Mobile App) में भी चीनी ऐप घुसपैठ किए बैठे हैं, इन चीनी ऐप्‍स में आपकी जानकारी कितनी सुरक्षित है, यह किसी को नहीं पता. लेकिन इतना जरूर है कि अगर आपके पास चीन का कोई मोबाइल ऐप है और आप चाहते हैं कि आप काम तो वही करते रहें, लेकिन ऐप दूसरा ले लें, तो आपके पास कुछ और विकल्‍प भी मौजूद हैं. चलिए इन्‍हीं कुछ वैकल्‍पिक ऐप्‍स की बात आज करते हैं. 

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज ने अपने ही साथ पर लगाया मैच फिक्सिंग करवाने का आरोप, जानिए पूरी कथा

भारतीय खुफिया एजेंसियों की ओर से 50 से अधिक चाइनीज ऐप्स को लाखों की तादाद में इनका इस्तेमाल कर रहे भारतीय उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से खतरनाक बताए गए हैं. हालांकि इसमें घबराने या निराश होने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि इनके कुछ सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं, जिनका उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में किया जा सकता है. टिकटॉक की जगह पर शेयर चैट का इस्तेमाल किया जा सकता. यह भी एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है. इसके साथ ही आप इसके प्लेटफॉर्म पर अन्य यूजर्स संग बात भी कर सकते हैं. वर्तमान में शेयरचैट में 15 विभिन्न भारतीय भाषाओं में छह करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.

यह भी पढ़ें ः VIRAL : टीम इंडिया के क्रिकेटर अगर लड़की होते तो कैसे दिखते, ये फोटो हो गई वायरल

अगर आपको गेमिंग पसंद है, तो फोर्टनाइट को पबजी मोबाइल का एक ठोस विकल्प माना जा सकता है. बहरहाल पबजी पीसी को एक कोरियाई कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है, लेकिन इस गेम के मोबाइल वर्जन को चीन में स्थित टेनसेंट द्वारा विकसित किया गया है. चीनी ऐप शेयरइट ऑफलाइन फाइल साझा करने का एक बेहतर विकल्प रहा है, लेकिन इसके स्थान पर फाइल्स बाय गूगल का उपयोग किया जा सकता है, जिसमें बिना इंटरनेट के सहारे ही ऐप्स, वीडियोज, इमेज,ऑडियो वगैरह को साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा की कप्‍तानी पर बोले मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने, कही ये बड़ी बात

जियो ब्राउजर मोबाइल इंटरनेट कंपनी जियो द्वारा विकसित एक वेब ब्राउजर है जो इंटरनेट को तेजी से चलाने में मददगार है और इसी के साथ यह उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता का सम्मान करता है. चाइना बेस्ड यूसी ब्राउजर की जगह इसे उपयोग में लाया सकता है. ठीक इसी तरह से ब्यूटी प्लस की जगह मेक इन इंडिया, कैमस्कैनर की जगह अडोबी स्कैन को प्रयोग में लाकर अपने कई जरूरी कामों को आसानी से पूरा किया जा सकता है.

(आईएएनएस इनपुट)

Source : News Nation Bureau

India China Relation mobile indian app chines app
Advertisment
Advertisment
Advertisment