Advertisment

PF पर मिलने वाले ब्याज का गणित समझिए, जानें-कितना मिलेगा फायदा

Interest on EPF in India : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) में जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज की दर में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब इस साल पीएफ खाते में जमा पैसों पर 8.10 प्रतिशत से बढ़कर 8.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. ये बदलाव भले ही महज .05 फीसदी का दिख रहा है, लेकिन इसका फायदा 6 करोड़ से...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
EPFO

EPFO( Photo Credit : File Pic)

Interest on EPF in India : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) में जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज की दर में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब इस साल पीएफ खाते में जमा पैसों पर 8.10 प्रतिशत से बढ़कर 8.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. ये बदलाव भले ही महज .05 फीसदी का दिख रहा है, लेकिन इसका फायदा 6 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा. आज हम समझाएंगे पीएफ पर मिलने वाले ब्याज का गणित और ये भी बताएंगे कि पीएफ के पैसों से आप क्या-क्या कर सकते हैं...

Advertisment

ये है ब्याज का गणित

अभी पीएफ खाते में जमा राशि पर सालाना 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. लेकिन अब ये दर बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है. ऐसे में अगर आपके खाते में 5 लाख रुपये जमा हैं तो सालाना आपको अबतक 40,500 रुपये ब्याज के तौर पर मिलते थे. लेकिन अब ये धनराशि बढ़कर 40750 रुपये हो जाएंगे. भले ही देखने में ये राशि मामूली लग रही है, लेकिन इससे 6 करोड़ से अधिक पीएफ खाता धारकों को फायदा मिलेगा. 

ये भी पढ़ें : Politrics: तो क्या नितिन गडकरी छोड़ देंगे राजनीति?

Advertisment

शादी के लिए निकाल सकते हैं पीएफ के पैसे

अगर आप कामकाजी हैं तो आप कई कामों के लिए पीएफ फंड में से पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन अब तक इसमें शादी का प्रावधान नहीं था. पर अब केंद्र सरकार ने बताया है कि लोग शादी-व्याह जैसे अधिक खर्च वाले मांगलिक कामों के लिए भी पीएफ फंड से पैसे निकाल सकते हैं. इसमें चाहे व्यक्ति को अपनी शादी के लिए पैसे निकालने हों या बच्चों की शादी के लिए, वो पीएफ फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा भी अन्य कार्यों के लिए आप पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • पीएफ खाते में जमा धनराशि पर मिलेंगे ज्यादा पैसे
  • सरकार ने की ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा
  • देश के 6 करोड़ से ज्यादा नौकरी-पेशा लोग होंगे लाभान्वित
नरेंद्र मोदी epfo कर्मचारी भविष्य निधि संगठन PF ब्याज का गणित pf account
Advertisment
Advertisment