Interest on EPF in India : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) में जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज की दर में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब इस साल पीएफ खाते में जमा पैसों पर 8.10 प्रतिशत से बढ़कर 8.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. ये बदलाव भले ही महज .05 फीसदी का दिख रहा है, लेकिन इसका फायदा 6 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा. आज हम समझाएंगे पीएफ पर मिलने वाले ब्याज का गणित और ये भी बताएंगे कि पीएफ के पैसों से आप क्या-क्या कर सकते हैं...
ये है ब्याज का गणित
अभी पीएफ खाते में जमा राशि पर सालाना 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. लेकिन अब ये दर बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है. ऐसे में अगर आपके खाते में 5 लाख रुपये जमा हैं तो सालाना आपको अबतक 40,500 रुपये ब्याज के तौर पर मिलते थे. लेकिन अब ये धनराशि बढ़कर 40750 रुपये हो जाएंगे. भले ही देखने में ये राशि मामूली लग रही है, लेकिन इससे 6 करोड़ से अधिक पीएफ खाता धारकों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : Politrics: तो क्या नितिन गडकरी छोड़ देंगे राजनीति?
शादी के लिए निकाल सकते हैं पीएफ के पैसे
अगर आप कामकाजी हैं तो आप कई कामों के लिए पीएफ फंड में से पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन अब तक इसमें शादी का प्रावधान नहीं था. पर अब केंद्र सरकार ने बताया है कि लोग शादी-व्याह जैसे अधिक खर्च वाले मांगलिक कामों के लिए भी पीएफ फंड से पैसे निकाल सकते हैं. इसमें चाहे व्यक्ति को अपनी शादी के लिए पैसे निकालने हों या बच्चों की शादी के लिए, वो पीएफ फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा भी अन्य कार्यों के लिए आप पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- पीएफ खाते में जमा धनराशि पर मिलेंगे ज्यादा पैसे
- सरकार ने की ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा
- देश के 6 करोड़ से ज्यादा नौकरी-पेशा लोग होंगे लाभान्वित