Advertisment

विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 31 जुलाई तक जारी रहेगा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने इससे पहले मई में प्रतिबंध को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक किया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
31 जुलाई तक जारी रहेगा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

31 जुलाई तक जारी रहेगा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को एक बार फिर बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 तक कर दिया है. सरकार ने प्रतिबंध को 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. हालांकि विशेष अनुमति वाली फ्लाइट जारी रहेगी. बता दें कि सरकार ने इससे पहले मई में प्रतिबंध को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक किया था. बता दें कि भारत ने 30 अप्रैल को उड़ान सेवाओं को लेकर जारी किए गए सर्कुलर में अंतर्राष्‍ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया था. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, करना होगा ये काम

हालांकि सर्कुलर में इसकी जानकारी भी दी गई थी कि कुछ जरूरी मामलों में चुनिंदा रूट पर विदेशी उड़ान सेवाओं के लिए मंजूरी दी जा सकती है.

publive-image

पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को किया गया था निलंबित 
सर्कुलर में कहा गया था कि यह प्रतिबंध अंतर्राष्‍ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा. गौरतलब है कि पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था. हालांकि सर्कुलर में इसकी जानकारी भी दी गई थी कि कुछ जरूरी मामलों में चुनिंदा रूट पर विदेशी उड़ान सेवाओं के लिए मंजूरी दी जा सकती है. सर्कुलर में कहा गया था कि यह प्रतिबंध अंतर्राष्‍ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा. गौरतलब है कि पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को निलंबित कर दिया था. हालांकि 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था.

देश में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही मंद पड़ गई हैं, मगर स्थिति अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. हर दिन कोविड 19 संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं, हालांकि मरने वालों की संख्या में लगातार हो रही गिरावट देश के लिए राहतभरी है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में करीब 46 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि इस दौरान करीब ढाई महीने बाद मरने वालों की संख्या घटकर 900 से भी नीचे आ गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 817 मरीजों ने जान गंवाई है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने प्रतिबंध को 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया
  • मई में प्रतिबंध को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक किया था
covid-19 coronavirus Flight
Advertisment
Advertisment