प्रत्येक वर्ष 3 जुलाई को International Plastic Bag Free Day मनाया जाता है. इस दिन प्लास्टिक बैग से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही इससे होने वाले दुषप्रभावों और प्लास्टिक के बेहतर विक्लप की तलाश पर भी चर्चा होती है. हमें ये मालूम होना चाहिए कि प्लास्टिक तमाम तरहों से पर्यावरण को न सिर्फ नुकसान पंहुचाती है, बल्कि ये हमारी सेहत के लिए भी ज्यादा लाभकारी नहीं है. इससे हमारे शरीर को कई तरह के खतरे हैं. वहीं प्लास्टिक को सड़ने में तकरीबन 100 से 500 साल का वक्त लगता है, जो इसे प्रकृति के लिए भी खतरनाक बनाता है.
हालांकि हमारे देश भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है, मगर आज भी जाने-अनजाने हम इसका इस्तेमाल किसी न किसी प्रकार से कर रहे हैं. आज भी हमें ये बाजार में आसानी से नजर आ ही जाता है. ऐसे में कल 3 जुलाई का दिन प्लास्टिक बैग पर रोक लगाने और इसका बेहतर विकल्प तलाशने के लिए बहुत ही खास है. ताकि हम प्लास्टिक प्रदूषण पर जल्द से जल्द रोक लगा सकें. साथ ही हमारी और हमारी प्रकृति की सेहत को सुरक्षित रख सकें...तो आइये जानें कैसे आखिर किसी भी तरह के प्लास्टिक पॉल्यूशन से हम दूर बना सकते हैं...
प्लास्टिक पॉल्यूशन से यूं बचें...
- पहली चीज तो आप प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल ही मत कीजिए, मगर फिर भी कर रहे हैं, तो कोशिश रहे कि इसे बार-बार इस्तेमाल करें. जब ये काफी यूज हो जाएगा, तो इसे जला दें. संभवतः बजार जाते हुए अपना खुद का कागज या कपड़े का बैग ले जाएं.
- अगर आप प्लास्टिक से बने ग्लास, बर्तन या अन्य दूसरी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे बाद में याद से नष्ट कर दें. इससे प्लास्टिक पॉल्यूशन पर लगाम लगाई जा सकती है. इस्तेमाल के बाद इसे जला दें.
- प्लास्टिक की चीजों से दूरी बनाएं, और मिट्टी के बर्तनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
Source : News Nation Bureau