प्लास्टिक बैग का करो बहिष्कार! क्या आपको मालूम है कि जिस प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल आप आज कर रहे हैं, उसे सड़ने में लगभग 100 से 500 साल तक लग सकते हैं. भले ही प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल आसान हो, मगर इससे हमें कई सारे नुकसान हैं. इसलिए कल यानि 3 जुलाई को विश्वभर में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस (International Plastic Bag Free Day) मनाया जाता है. इस दिन प्लास्टिक के इस्तेमाल और उससे होने वाले नुकसान के पर्ति लोगों में जागरुकता फैलाई जाती है. साथ ही साथ प्लास्टिक बैग के बेहतर विकल्पों के बारे में भी बताया जाता है...
कल के दिन पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाएगी. इस दिवस पर प्लास्टिक की थैलियों से होने वाले प्रदूषण और पर्यावरण को पहुंचने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा. साथ ही इस दिवस पर प्लास्टिक बैग मुक्त बाजार और समूह के निर्माण का प्रण लिया जाएगा. 3 जुलाई का ये खास दिन प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दों पर चर्चा और प्रकृति पर इसके नुकसानदेह असर के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. आइये पहले समझते हैं कि प्लास्टिक किन तरीकों से हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, फिर जानेंगे क्यों जरूरी है कल 3 जुलाई को इस दिवस का जश्न...
जिम्मेदार कौन...
दरअसल प्लास्टिक बैग हमारे पर्यावरण को तमाम तरीकों से नुकसान पहुंचाती है. ये न सिर्फ हमारी सेहत पर पड़ रहे दुष्प्रभाव की जिम्मेदार है, बल्कि इससे प्रकृति में फैल रहा प्रदूषण कई जानवरों की मौत का भी कसूरवार है. इसके अतिरिक्त लैंडफिल में पड़ा प्लास्टिक का कचरा भी हमारे और हमारी प्रकृति की सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है, और जब कभी यही कचरा समुद्र में चला जाता है, तो इससे समुद्र में रहने वाले जीवों के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगता है. ऐसे में जरूरी ही इस दिवस के महत्व को समझना, तो चलिए जानें...
ये है महत्व...
बता दें कि इस खास दिन का महत्व, प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाना है, साथ ही इसकी जगह कोई बेहतर विकल्प की तलाश है. इस खास दिन लोगों को प्लास्टिक की थैलियों के प्रयोग से दूर रहने की सलाह दी जाती है, जिससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि इसका सत्प्रभाव हमारी और हमारे पर्यावरण की सेहत पर भी पड़ता है. एक और महत्वपूर्ण मुद्दा इस दिन का है, प्लास्टिक बैग के बेहतर विक्लप की तलाश, ऐसे में इस दिन कपड़े या कागज की थैलियों सहित पर्यावरण के अनुकूल चीजों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाता है.
HIGHLIGHTS
प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल खतरनाक
महत्वपूर्ण है 3 जुलाई का दिन
प्लास्टिक बैग के बेहतर विक्लप की तलाश
Source : News Nation Bureau