भारतीय रेलवे ने आज 222 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले जरूर चेक करें पूरी लिस्ट

IRCTC Cancelled Train List Today: रेलवे द्वारा कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की सूची लगातार अपडेट की जाती है. अपडेटेड लिस्ट कुछ और ट्रेनों के नाम जोड़े जा सकते हैं, जिनकी सेवाएं बाधित रहेंगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
IRCTC Cancelled Train List Today

IRCTC Cancelled Train List Today( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

IRCTC Cancelled Train List Today: भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेन की सेवाओं को रद्द (IRCTC Cancelled Trains) कर दिया है, ऐसे में ज़रूरी है आप सफर से पहले जांच लें कि किन ट्रेन की सेवाएं आज बाधित रहेंगी. बता दें रेलवे ने कुल 222 ट्रेनों को कैंसिल किया है इसके साथ ही 3 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया है और 18 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. रेल से यात्रा करने करने वाले यात्रियों के लिए बता दें कि रेलवे द्वारा कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की सूची लगातार अपडेट की जाती है. अपडेटेड लिस्ट कुछ और ट्रेनों के नाम जोड़े जा सकते हैं, जिनकी सेवाएं बाधित रहेंगी.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्री ध्यान दें- 30 मार्च तक इन ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी प्रभावित, फटाफट चेक करें लिस्ट

आप इस तरह लें कैंसिल ट्रेन (IRCTC Cancelled Trains) की अपडेट
सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा.
स्क्रीन पर दायीं ओर टॉप पर Exceptional Trains के विकल्प को चुनना होगा

कई विकल्पों में से Cancelled Trains के विकल्प को चुनना होगा
ट्रेनों की  लिस्ट चेक करने के लिए Fully या Partially के विकल्प को चुनना होगा.

HIGHLIGHTS

  • भारतीय रेलवे ने आज 3 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है
  • इसके साथ ही 18 ट्रेनों के रूट भी आज डायवर्ट रहेंगे
IRCTC IRCTC cancelled trains list IRCTC Cancelled Trains List Today IRCTC Cancelled Trains IRCTC Cancelled Trains Update कैंसिल ट्रेनें कैंसिल ट्रेनें अपडेट
Advertisment
Advertisment
Advertisment