Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे चारधाम यात्रा के लिए शुरू करेगा स्पेशल ट्रेन, जानिए सभी जरूरी जानकारियां

Indian Railway-IRCTC: IRCTC सितंबर में चार धाम बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश समेत कई अच्छे पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए एक स्पेशन ट्रेन (Special Train) शुरू करने जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC: Char Dham Yatra

Indian Railway-IRCTC: Char Dham Yatra( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: अगर चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) पर जाने की योजना बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. IRCTC सितंबर में चार धाम बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश समेत कई अच्छे पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए एक स्पेशन ट्रेन (Special Train) शुरू करने जा रहा है. IRCTC 'देखो अपना देश डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन' के जरिए तीर्थ यात्रा सर्किट चारधाम यात्रा शुरू करने जा रहा है. रामायण सर्किट पर संचालित श्री रामायण यात्रा ट्रेन की लोकप्रियता और सफलता के बाद IRCTC यह दूसरी इस तरह की सेवा करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अगर ध्यान नहीं दिया तो सिर्फ एक SMS से बैंक अकाउंट हो जाएगा साफ, SBI ने किया अलर्ट

16 दिन और 15 रात की होगी पूरी यात्रा
18 सितंबर 2021 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरू होगी. पूरी यात्रा 16 दिन और 15 रात की होगी और इसमें बद्रीनाथ, नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, माना गांव (चीन सीमा के पास), जगन्नाथपुरी, पुरी के गोल्डन बीच, कोणार्क मंदिर की यात्रा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: जीवनभर के लिए फ्री में मिल रहा है यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card), मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स

इसके अलावा धनुषकोडी, रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, चंद्रभागा समुद्र तट,  बेट द्वारका, द्वारकाधीश और शिवराजपुर समुद्र तट की भी यात्रा कराई जाएगी. 

  सिंगल दो लोग तीन लोग बच्चा (बेड के साथ) बच्चा (बगैर बेड) 
1AC 1,09,595 रुपये 97,195 रुपये 95,500 रुपये 87,290 रुपये 84,725 रुपये
2AC 90,985 रुपये 78,585 रुपये 76,895 रुपये 68,675 रुपये 66,120 रुपये

यह भी पढ़ें: ICICI Bank ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 1 अगस्त से हो रहे ये बड़े बदलाव

देखो अपना देश डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन में सुरक्षा के खास इंतजाम

देखो अपना देश डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन में दो प्रकार फर्स्ट AC और सेकंड AC आवास की सुविधा है. ट्रेन में प्रत्येक कोच सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने देखो अपना देश के अनुरूप इस विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: LPG सब्सिडी बैंक अकाउंट में नहीं आ रही है, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं शिकायत

HIGHLIGHTS

  • 18 सितंबर 2021 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरू होगी
  • देखो अपना देश डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन के जरिए चारधाम यात्रा होगी शुरू 
char dham yatra IRCTC Char Dham Yatra Indian Railway IRCTC Indian railway News Dekho Apna Desh Deluxe Tourists train
Advertisment
Advertisment
Advertisment