IRCTC Tour Package: घूमने के शौकीन लोगों को बस एक बहाने की जरूरत होती है और वो निकल पड़ते हैं अपनी पसंदीदा जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए. ऐसे ही घूमने फिरने का शौक रखने वालों के लिए आईआरसीटी भी एक्टिव रहता है. ऐसे पर्यटकों को प्रोत्साहित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से समय-समय पर टूर पैकेज भी अपडेट किए जाते हैं. इन टूर पैकेज की मदद से लोग देश के साथ-साथ विदेश घूमने का सपना भी किफायती दामों में पूरा कर रहे हैं. ऐसा ही एक टूर पैकेज इन दिनों आईआरसीटी का काफी पसंद किया जा रहा है. इस टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी घूमने के शौकीनों को मिस्त्र घूमने का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें.
क्या है IRCTC का मिस्त्र टूर पैकेज
IRCTC की ओर से मिस्त्र टूर पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. इस टूर पैकेज में आपको मिस्त्र की खूबसूरत जगहों के साथ-साथ ऐतिहासिक इमारतों, पिरामिड आदि देखने का शानदार मौका मिल रहा है.
कैसे होगी टूर की बुकिंग
मिस्त्र घूमने का मन बना चुके हैं तो आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी बुकिंग भी बहुत आसान है. इसके लिए आपको बस इन नंबरों...8595904074, 8595904072, 8595938067, 8595904079 पर कॉल करना होगा. यहां से आपको सारी डिटेल मिल जाएगी.
टूर से जुड़ी अपडेट्स
- 28 मार्च को शुरू हो रहा है आईआरसीटीसी का टूर पैकेज
- 10 रात और 11 दिन का है ये टूर पैकेज
- 29 मार्च को मिस्त्र की राजधानी काहिरा पहुंचेंगे यात्री
- 29 मार्च को ही यात्री पिरामिड्स में लाइट एंड साउंड शो का मजा ले सकेंगे
- 30 मार्च को ब्रेकफास्ट के बाद यात्री एलेक्जेंड्रिया शहर घूम सकेंगे
- इसके बाद अल मोर्सी अबुल मस्जिद जैसी जगहों पर भी घूमने का मिलेगा मौका
-31 मार्च को ब्रेकफास्ट के बाद काहिरा शहर घुमाया जाएगा.
- काहिरा में खुफु, खफरे और मेनकौर के पिरामिड प्रमुख रूप से शामिल हैं
- 1 अप्रैल को फिले का मंदिर और नील नदी देखने का मिलेगा मौका
- इसी दिन यात्री क्रूज की सैर भी कर पाएंगे
-इस यात्रा के दौरान 3 दिन यात्री क्रूज पर ही रहेंगे
- 5 अप्रैल तक मिस्त्र की अलग-अलग पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी
- 6 अप्रैल को भारत के लिए लौटेंगे
- 7 अप्रैल को ग्रुप मुंबई शहर लौट जाएगा.
यह भी पढ़ें - IRCTC Tour Packages: उत्तराखंड घूमने का शानदार टूर पैकेज, चार धाम यात्रा का भी मिलेगा मौका
क्या है टूर पैकेज का खर्च
मिस्त्र की यात्रा करना है तो आपको 201100 रुपए सिंगल पैसेंजर को चुकाना होंगे. जबकि दो लोगों के होने ये रकम 175000 रुपए प्रति व्यक्ति हो जाएगी. इसी तरही अगर तीन यात्री साथ यात्रा पर जा रहे हैं तो ये राशि और कम होकर 172600 रुपए प्रति व्यकित होगी.
क्या मिलेगी सुविधा?
इस टूर पैकेज में यात्री को रहने से लेकर खाने-पीने और गाइड की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. हां अगर आप कोई शॉपिंग करते हैं तो इसका खर्च पूरी तरह आपको ही चुकाना होगा.
HIGHLIGHTS
- IRCTC दे रहा मिस्त्र घूमने का मौका
- 10 रात और 11 दिन की करें शानदार यात्रा
- 3 दिन क्रूज में कर सकेंगे सैर, ब्रेकफास्ट से लेकर मिलेगा लंच और डिनर