Advertisment

IRCTC: घुमकड़ी करने वालों के लिए अच्छी खबर, सस्ते में मिल रहा भूटान की सैर का मौका

IRCTC Bhutan Tour Package: अगर आप कम खर्च में विदेश घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको बहुत ही कम पैसे में भूटान की शानदार पहाडियों की सैर का मौका दे रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
bhutan

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

IRCTC Bhutan Tour Package: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको बहुत कम पैसे में भूटान की यात्रा कारने का मौका दे रहा है. जिसमें आपको खाने-पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है.  साथ ही गाइड व सुरक्षा की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से ही रहने वाली है.  टूर पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी. साथ ही भूटान जाकर एसी बस या टैक्सी की सुविधा आपको मिलेगी.  आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को कुल 9 रात व 10 दिनों के लिए डिजाइन किया है. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं...

यह भी पढ़ें : Passport: वेस्ट यूपी के लोगों को नहीं करना होगा इंतजार, तत्काल मिलेगा पासपोर्ट, नियमों में हुआ बदलाव

 पैकेज की खास बातें 
आपको बता दें कि दुनिया भर में भूटान को लैंड ऑफ थंडर ड्रैगन के नाम से जाना जाता है.  यहां के पहाड़ व झरने देखते ही दिन बनता है. पैकेज का नाम आईआरसीटीसी ने  BEAUTIFUL BHUTAN (EHO040A) रखा है. साथ ही पैकेज को 9 रातों व 10 दिन के लिए डिजाइन किया गया है. ताकि कोई भी चीज छूट न पाए. वहीं भूटान के इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 अक्तूबर, 2023 को कोलकाता से हो रही है. आईआरसीटीसी का यह एक ट्रेन टूर पैकेज है. पैकेज में सिर्फ आपको खाने-पीने व ठहरने की सुविधा ही नहीं मिल रही है. बल्कि इंश्योरेंस की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ओर से दी जा रही है... 

कितना आएगा खर्च
बात खर्च की करें तो आईआरसीटीसी ने बहुत ही किफायती किराया इस पैकेज के दौरान रखा है. जानकारी के मुताबिक अगर आप अकेले यात्रा प्लान कर र हे हैं तो 76,700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं यदि दो लोगों के साथ बुकिंग कराई है तो प्रति व्यक्ति यह खर्च घटकर  58,300 रुपए रह जाएगा. इसके अलावा यदि तीन लोगों के साथ यात्रा प्लान कर रहे हैं तो यह खर्च 53100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से रह जाएगा. पैकेज की शुरुआत 20 अक्टूबर को कोलकाता से की जाएगी. इसलिए समय रहते अपनी सीट बुक करा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • खाने-पीने से लेकर रुकने की व्यवस्था सब आईआरसीटीसी की ओर से रहेगी
  • पैकेज में ट्रेन से कराया जाएगा सफर, शानदार प्लेस घूमने का मिलेगा मौका
  • सुरक्षा से लेकर गाइड किसी चीज की चिंता करने की नहीं है जरूरत

Source : News Nation Bureau

Utility News utility news utility news in hindi irctc bhutan tour Irctc tour packages irctc tourism irctc bhutan package
Advertisment
Advertisment
Advertisment