IRCTC: अब इन ट्रेनों में सीट नहीं करनी पड़गी साझा, RAC सुविधा की जाएगी बंद

Garib Rath Trains: अगर आप देश की फेमस ट्रेन गरीब रथ (Garib Rath)सहित इन गाड़ियों से सफर करते रहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) गरीब रथ में आरएसी सुविधा को बंद करने वाली है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Garib Rath Trains: अगर आप देश की फेमस ट्रेन गरीब रथ (Garib Rath)सहित इन गाड़ियों  से सफर करते रहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) गरीब रथ में आरएसी सुविधा को बंद करने वाली है. आलाधिकारियों का मानना है कि आरएसी सुविधा मार्च तक बंद कर दी जाएगी. हालाकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकी है. रेलवे द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक गरीब रथ सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों से आरएसी (RAC)सुविधा को बंद किया जाएगा. इसके पीछे रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक सफर देना है. क्योंकि आरएसी की वजह से कई बार यात्री को सीट साझा करते हुए परेशानी होती थी.

यह भी पढ़ें : अब शादी करने पर भी मिलेगा 2.50 लाख रुपये का मोटा अमाउंट, ऐसे मिलेगा फायदा

यात्रियों को परेशानी 
दरअसल, रेलवे द्वारा सर्कुलर के मुताबिक आरएसी टिकट (RAC ticket) इसलिए बंद किया  गया है. क्योंकि इससे यात्रियों को असुविधा होती थी. कई बार यात्री सीट शेयर करने का इच्छुक नहीं होता. लेकिन आरएसी सुविधा (RAC facility) की वजह से उसे रिजर्वेशन रद्द होने तक सीट शेयर करना होती थी. लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब यह सुविधा बंद कर दी जाएगी. रेलवे के मुताबिक मार्च 2023 से यात्रियों को गरीब रथ सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains) आरएसी सुविधा नहीं मिलेगी. कुछ ही दिनों में रेलवे इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर देगा.

क्या है आरएसी 
आपको बता दें  कि आरएसी टिकट आपको यात्रा की गारंटी तो देता है. लेकिन सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं देता. जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रत्येक डिब्बे में आरएसी की लगभग 8 बर्थ होती हैं. जिन पर यात्रियों को सीट शेयर करने का प्रावधान होता है. यानि एक सीट पर दो आरएसी टिकट वाले यात्री यात्रा कर सकते हैं. लेकिन अब एक यात्री को एक ही सीट अलॅाट की जाएगी. रेलवे आरएसी व्यवस्था को बंद करने की योजना तैयार कर चुका है.

HIGHLIGHTS

  • मार्च से आरएसी टिकट बंद होने की संभावना, घोषणा होना अभी बाकी 
  • आरएसी बंद होने से यात्रियों को जहां नुकसान होगा, वहीं सीट शेयर करने से मिलेगी मुक्ति 

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC Indian railway News Indian Railway facility RAC RAC facility RAC ticket Garib Rath
Advertisment
Advertisment
Advertisment