Indian Railways: रेलवे यात्रियों की सहुलियत के लिए कुछ न कुछ सुविधा लेकर आती रहती है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब रेलवे ने यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर ही ट्रेन का लाइव स्टेटस व पीएनआर जानने की सुविधा दी है. जिसके माध्यम से आप घर बैठे आपकी ट्रेन कितनी लेट है या कब तक किस प्लेटफॅार्म नंबर पर पहुंचेगी, ये सभी जानकारी लाइव मोबाइल पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपना पीएनआर नंबर डालना होगा. जिसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर पूरा ब्योरा होगा. अब आपको ये सब जानने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाने से मुक्ति मिल जाएगी..
यह भी पढ़ें : 30 Sep Deadline: 30 सितंबर इन कामों को निपटाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा फाइनेंशियल नुकसान
ये है सुविधा पाने का तरीका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए पिछले साल मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी ने ओएमयू साइन किया था. जिसे अब शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद अब यात्रियों के लिए सुविधा खोल दी गई है. कोई भी यात्री वाट्सेप चैटबोट के जरिए अपना पीएनआर न. डालकर स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस जान सकते है. इसके लिए आपको कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत नही है. आपको सिर्फ संबंधित नंबर 9881193322 को अपनी मोबाइल बॅाक्स में जाकर सेव करना होगा. साथ ही इसे व्हाट्सएप पर शुरु करना होगा.. यह नम्बर सेव करने के बाद उसे रिफ्रेश करके फिर अपना दस अंको का पीएनआर नम्बर दर्ज करना होगा.
कई एप से मिलेगा छुटकारा
यह फिचर आपको अलग- अलग एप डाउनलोड करने से छुटकारा दिलायेगी. इस वाट्सएप चेटबॉट पर रियल टाइम जानकारी मिलेगी. पीएनआर स्टेटस की जानकारी आप एक स्टेशन पहले जान सकते है. अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 डायल कर सकते है. अगर आपको रेल यात्रा के दौरान आप अपनी मनपसंद खाना मिल जाए तो क्या कहना. आईआरसीटीसी लेकर आई है एक और तोहफा, अब आप ट्रेन में बैठे ही जोप (zoop) एप के जरिए अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल आप वाटसेप चैटबोट के जरिए भी कर सकते है.
HIGHLIGHTS
- सुविधा आप इंसटेंट मेसेजिंग एप वाट्सएप पर भी लें सुविधा
- मुम्बई की एक स्टार्टअप कंपनी रेलोफाई ने किया था रेलवे से समझौता
- अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 डायल
Source : News Nation Bureau