इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आए दिन शानदार ऑफर पेश करता रहता है. IRCTC भूटान घूमने के लिए एक जबर्दस्त ऑफर लेकर आया है. यह ऑफर आपके बजट में तो है ही साथ ही घूमने के लिए भी बेहतर डेस्टीनेशन है. बता दें कि भूटान हिमालय की गोद में बसा एक बेहद खूबसूरत देश है. दुनियाभर के पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (PMMVY): मोदी सरकार की इस योजना से 50 लाख महिलाओं को मिला बड़ा फायदा
सिर्फ 40,700 रुपये में IRCTC का पैकेज
भूटान के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस सस्ते पैकेज को सिर्फ 40,700 रुपये में पेश किया है. इस ऑफर के तहत पर्यटक भूटान में 5 रात और 6 दिन गुजार सकते हैं. इस पैकेज के तहत आप भूटान की सुंदर वादियों भरपूर मजा ले सकते हैं. भूटान की राजधानी थिम्पू सबसे बड़ा शहर है.
यह भी पढ़ें: LIC की इस पॉलिसी में 90 दिन का बच्चा भी है कवर, जानें खासियत
तीन शहरों का आनंद ले सकेंगे पर्यटक
IRCTC के मुताबिक 5 रात और 6 दिन के पैकेज के तहत पर्यटक थिम्पू, पारो और पुनाखा की सैर कर सकेंगे. इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली से ड्रुक एयरवेज की इकोनॉमी क्लास से शुरू होगी. भूटान के लिए फ्लाइट 20 सितंबर को उड़ान भरेगी. आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने इस पैकेज को अलौकिक भूटान (Aloukik Bhutan) नाम दिया है.
यह भी पढ़ें: राज्यों को भी मिला आधार (Aadhaar) के इस्तेमाल का अधिकार, नए संशोधनों को हरी झंडी
भूटान पैकेज की प्रमुख बातें
पैकेज का नाम | Aloukik Bhutan |
टूर की अवधि | 5 रात/6 दिन |
ट्रैवलिंग मोड | हवाई जहाज |
होटल | 3 स्टार |
सिंगल ऑक्यूपेंसी | 50,800 रुपये |
डबल ऑक्यूपेंसी | 45,999 रुपये |
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी | 40,700 रुपये |
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इन सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर मिलेगा मकान किराया भत्ता
टूर पैकेज की खासियत
- एयर टिकट, 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था, ब्रेक फास्ट और डिनर की सुविधा
- 70 साल से कम उम्र वाले यात्रियों के लिए IRCTC की ओर से इंश्योरेंस की सुविधा
- लॉउंड्री, ड्राइवर को टिप, गाइड या अन्य किसी भी तरह की रूम सर्विस पैकेज का हिस्सा नहीं