Railway दे रहा 80000 रुपए हर माह कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

Indian Railway: नौकरी के साथ कुछ आमदनी बढ़ाना (Earn Money) चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) आपको 80000 रुपए प्रति माह कमाने का मौका दे रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
trains

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railway: नौकरी के साथ कुछ आमदनी बढ़ाना (Earn Money) चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. इंडियन रेलवे (Indian Railway) आपको 80000 रुपए प्रति माह कमाने का मौका दे रहा है. साथ ही अपने साथ जोड़कर सफल व्यापारी बनाना चाहता (Business With Indian Railways) है. इसके लिए बस आपको 4 हजार रुपए खर्च करने होंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर कई सुविधाएं मुहैया कराती है. आपको भी रेलवे के साथ जुड़ने के लिए टिकट एजेंट (Ticket Agent)  बनना पड़ेगा. जिस प्रकार रेलवे टिकट काउंटर पर बैठकर (Railway ticket counter)टिकट कलेक्टर टिकट बनाते हैं. आपको भी शहर के किसी भी हिस्से में शॅाप खोलकर टिकट काटने होंगे. बस इसी के चलते रेलवे आपको कमीशन पे करेगा. जिसके माध्यम से आपक 80 हजार रुपये तक प्रतिमाह कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Google पर कर दी ये गलती तो जाना पड़ेगा जेल, जानें क्या है नया नियम

ऐसे करें आवेदन 
टिकट एजेंट बनने के लिए आपको कुछ नहीं करना होगा. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट एजेंट के लिए आवेदन करना होगा. रेलवे आपसे कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंट्स जमा कराएगा. इसके बाद आप रेलवे टिकट एजेंट बन जाएंगे. रेलवे आपको एक कोड नंबर देगा. जिसके बाद आप कहीं भी बैठकर टिकट बुक कर सकते हैं. जिससे आपको अच्छी-खासी कमाई होने लगेगी.  क्योंगी रेलवे पर टिकट पर 20 रुपए कमीशन देता है. आप जितने ज्यादा टिकट बुक करेंगे उतना ही पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा. खास बात ये है कि इसमें कोई लिमिट नहीं है आपकी जितनी ज्यादा पीआर होगी. आप उतने ही टिकट बुक करके मोटा कमीशन कमा सकेंगे. यही नहीं इसके अलावा आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक (Flight Ticket Booking) कर सकते हैं. वहां से भी आपको कमीशन मिलेगा.

इतनी देनी होगी फीस 
अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है. वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है. इस प्रकार आप नौकरी के साथ रेलवे का हिस्सा बन सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • महज 4 हजार रुपए का निवेश कर करें IRCTC के साथ बिजनेस शुरू
  • नौकरी के साथ भी कर सकते हैं बिजनेस की शुरुवात, बढ़ा सकते हैं कमाई 
  • सिर्फ रेलवे टिकट मित्र बनकर कर सकते हैं ये सपना साकार 

Source : News Nation Bureau

Breaking news kaam ki baat INDIAN RAILWAYS trending news Earn Money Flight Ticket Booking Business idea letest news RCTC IRCTC agent Earning money Income opportunity News Business Idea Business With Indian Railways Railway ticket counter
Advertisment
Advertisment
Advertisment