Advertisment

IRCTC: रेलवे दे रहा है नॅार्थ ईस्ट में घूमने का शानदार मौका, जानें सस्ते टूर पैकेज की डिटेल्स

Indian Railways Tour Package: अगर आप नॅार्थ ईस्ट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको नॅार्थ ईस्ट की हसीन वादियों का अवसर बहुत ही सस्ते पैकेज में दे रहा है. टूर की अवधि कुल 8 दिन व 7 रात निर्धारित की गई हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
IRCTC34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways Tour Package: अगर आप नॅार्थ ईस्ट में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको नॅार्थ ईस्ट की हसीन वादियों का अवसर बहुत ही सस्ते पैकेज में दे रहा है. टूर की अवधि कुल 8 दिन व  7 रात निर्धारित की गई हैं. इसमें आपको असम और मेघालय घूमने का मौका भी मिलेगा. टूर पर जाने वालों के लिए खाने-पीने की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. पैकेज में खाने और ठहरने की व्यवस्था की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की ओर से की गई है. यही नहीं सुरक्षा का जिम्मा भी IRCTC की ओर से ही रहेगा.

]यह भी पढ़ें : Gaming: दुबई से ऑपरेट हो रही इंटरनेशनल गेमिंग साइट का खुलासा, कुल 45 दिन में 4 अरब का ट्रांजेक्शन

यहां घूमने का मौका 
पैकेज के दौरान आपको चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलांग और मॉलिंनॉन्ग की डेस्टिनेशन कवर करते हुए नार्थ ईस्ट के इतिहास, संस्कृति और प्रकृति के बारे गाइड सारी जानकारी समय-समय पर देता रहेगा. इन 8 दिनों और 7 रातों में आप पूरे नॅार्थ ईस्ट को आराम से देख पाएंगे. यही नहीं मेघालय और शिलांग घूमने के लिए भी आपको समय दिया जाएगा. पैकेज की कीमत की अगर बात करें तो 63,600 रुपये रखी गई है. जिसमें खाना, ठहरना भी इंक्लूड होगा.

वहीं अगर दो लोगों के लिए पैकेज बुकिंग किया जाएगा तो  प्रति व्यक्ति किराया लगभग 1,2000 रुपये कम हो जाएगा और प्रत्येक की लागत 51,800 रुपये होगी. साथ ही यदि 3 लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो पैकेज का खर्च प्रति व्यक्ति केवल 49,100 रुपये होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 41,700 रुपये का खर्च आएगा. सुविधाओं की अगर बात करें तो पैकेज में होटल में ठहरने, फ्लाइट टिकट, खाने पीने की कई सुविधाएं शामिल होंगी. नाश्ता और रात का खाना आईआरसीटीसी द्वारा दिया जाएगा. लंच के लिए आपको अपना अलग से पैसा खर्च करना होगा.

HIGHLIGHTS

  • हसीन वादियों के साथ यात्रियों को असम और मेघालय जाने का भी अवसर 
  • टूर की कुल अवधि 8 दिन और 7 रात की गई है निर्धारित
Indian Railway IRCTC IRCTC Tour Package Indian Railway Ticket Railway Knowledge indian railway ticket rules
Advertisment
Advertisment