अगर आप नवरात्र के अवसर पर वैष्णो देवी की यात्रा के बारे में सोच रहे है. और बजट की भी चिंता आपको सता रही है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि IRCTC शानदार वैष्णो देवी स्पेशल टूर पैकेज आपके लिए लाया है. इस पैकेज का नाम है वैष्णो देवी दर्शन बाय उत्तर एस क्रांति. यह पैकेज महज 2845 रूपये में रेलवे लाया है. यह यात्रा नई दिल्ली से शुरू होगी और सीधे आपको कटरा स्टेशन तक ले जायेगी.
उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन के जरिए होगी यात्रा
इस यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो इसका भी आईआरसीटीसी ने ध्यान रखा है. इस पैकेज में खाने पीने के साथ साथ रहने की भी व्यवस्था है. इस यात्रा की शुरूवात 1 अक्टूबर 2022 से होगी. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के मुताबिक उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन में नॉन एसी स्लीपर कोच में सफर करने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक इस पैकेज के अंतर्गत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 8:50 पर रवाना होगी.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में IRCTC खिलाएगा शुद्ध शाकाहारी खाना, ऐसे करें ऑर्डर
कटरा से महज 12 किमी दूर है मंदिर
बता दें कि वैष्णो देवी हिन्दुओं के लिए एक प्रमुख स्थान है, इस मंदिर में माता वैष्णो देवी के अलावा मां सरस्वती, मां लक्ष्मी मां पार्वती है. यह मंदिर कटरा से मात्र 12 किलोमीटर दूर है. हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए जाते है. अगर आप भी माता वैष्णो देवी की यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है आकर्षक एवं सस्ता टूर पैकेज. ऐसे में इसे आपको छोड़ना नहीं चाहिए.
HIGHLIGHTS
- IRCTC ने की वैष्णो देवी टूर पैकेज की घोषणा
- 1 अक्टूबर से होगी टूर की शुरुआत
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी ट्रेन