Imd Alert Biparjoy: जैसे ही 4 बजे का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही गुजरात के लोगों की धड़कने तेज होती दिख रही है. क्योंकि आईएमडी ने अलर्ज जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि चक्रवात शाम 4-8 बजे के बीच 125-135 की स्पीड़ से दस्तक देगा. उसी के आधार पर आज फिर लगभग 40 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों में गुजरात रूट पर चलने वाली सैंकड़ो ट्रेनें कैंसिल होने जहां रेलवे को करोड़ों का घाटा हो रहा है. वहीं लाखों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: 15 जून की शाम तक नहीं कराई ई-केवाईसी तो अटक जाएगी 14वीं किस्त
लैंडफॉल बनाने की आशंका
मौसम विभाग अनुमान है कि चक्रवात गुजरात के जखाऊ पोर्ट के पास लैंडफॉल बन सकता है. जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है. फोर्ट को भी राहत बचाव के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. आईएमडी का अनुमान है कि चक्रवात शाम 4-8 बजे के बीच 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देगा. जिसके चलते वेस्टर्न रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों के पैसों का पूरा रिफंड भेज दिया जाएगा. इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करने की आवश्यकता नहीं हैं.
#WRUpdates #CycloneBiparjoyUpdate
For the kind attention of passengers.
The following trains of 15/06/2023 have been Fully Cancelled by WR as a precautionary measure in the cyclone prone
areas over Western Railway. pic.twitter.com/ChvGBjEqVE— Western Railway (@WesternRly) June 15, 2023
कौन कौन सी ट्रेनें की गई कैंसिल
09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस
22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस
22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
20927 पालनपुर-भुज एसएफ एक्सप्रेस
20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस
22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी
22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी
19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस
09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल
09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल
19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस
19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस
09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस
19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी
19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी
19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस
19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस
09513 राजकोट-वेरावल
09514 वेरावल-राजकोट
19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
09550 पोरबंदर-भंवड़
09549 भंवाद-पोरबंदर
09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल
09551 भंवाद-पोरबंदर एक्सप्रेस
09516 पोरबंदर-कनालुस स्पेशल
09552 पोरबंदर भौंरा एक्सप्रेस
09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल
09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस
19572 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
20908 भुज-दादर एक्सप्रेस
20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
HIGHLIGHTS
- चक्रवात बिपरजॅाय बन रहा रेलवे के लिए मुशीबत, लाखों यात्री होंगे प्रभावित
- कैंसिल होने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल
- आईएमडी का अनुमान है कि चक्रवात शाम 4-8 बजे के बीच 125-135 की स्पीड़ से देगा दस्तक
Source : News Nation Bureau