IRCTC Tour Package: राजस्थान घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने सस्ता और शानदार टूर पैकेज पेश किया है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में पर्यटकों को राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर और जयपुर (Jaipur) घूमने का मौका मिल रहा है. इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और वास्तुकला को समझने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करते समय इन ट्रांजैक्शन की जानकारी देना है जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
टूर पैकेज का नाम: Golden Sands of Rajasthan
किन जगहों पर जाएंगे पर्यटक: जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर पुष्कर
ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट
फ्लाइट की डिटेल: इंडिगो
10 फरवरी 2022 को फ्लाइट नंबर 6E 266 हैदराबाद से सुबह 7 बजे निकलकर सुबह 9 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी. वापसी में 15 फरवरी को फ्लाइट नंबर 6E 471 जयपुर से शाम 17:40 पर निकलकर शाम 19:40 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. IRCTC ने अपने आधिकारिट ट्विटर हैंडल से राजस्थान के इस टूर पैकेज की जानकारी साझा की है. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कोई भी व्यक्ति इस टूर पैकेज के लिए आसानी से बुकिंग कर सकता है. टूर पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर- 8287932228, 8287932229, 8287932230 पर कॉल कर सकते हैं.
जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर और पुष्कर का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज के तहत सिंगल शेयरिंग के लिए 38,950 रुपये, डबल शेयरिंग के लिए 29,950 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 29,050 रुपये खर्च करना होगा. चाइल्ड विदआउट बेड (2 से 11 साल के बीच) के लिए 24,000 रुपये, चाइल्ड विद बेड (2 से 4 साल के बीच) के लिए 17,650 रुपये और चाइल्ड विद बेड (5 से 11 साल के बीच) के लिए 26,600 रुपये का खर्च आएगा.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और वास्तुकला को समझने का मौका मिलेगा
- जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर और पुष्कर का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है