IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने-फिरने की आदत है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज डिजाइन किया है. जिसमें आपको नेपाल की सैर करने का मौका मिलेगा. नेपाल में भगवान पशुपति नाथ मंदिर के अलावा अन्य भी कई धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि टूर के दौरान आपको खाने, पीने व ठहरने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने ली है. इसके अलावा सुरक्षा व गाइड की व्यवस्था की भी खबर है. अपनी सीट बुक करने के लिए आज ही आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है...
यह भी पढ़ें : Cheap Medicine:1 सितंबर से सस्ती हो सकती है ये 150 प्रकार की दवाएं, जानें कौनसी दवाओं का नाम है शामिल
यहां घूमने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज का नाम NEPAL AIR PACKAGE EX KOCHI रखा है. जिसमें आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा, भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने का धर्म लाभ प्राप्त होगा. आपको बता दें कि टूर पैकेज में आपको हवाई यात्रा कराई जाएगी. साथ ही टूर की अवधि 5 रात और 6 दिन निर्धारित की गई है. नेपाल जाकर टैक्सी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही होटल में रुकने व खाने की पूरी व्यवस्था रहेगी. वहीं आपको बता दें कि यात्रा की शुरुआत 24 सितंबर को कोच्ची से होगी. इसलिए समय रहते अपनी सीट करा सकते हैं..
इतना आएगा खर्च
अब टूर पैकेज की सबसे अहम बात आपको बताने जा रहे हैं. पैकेज के दौरान अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 59,610 रुपये आपको खर्चने होंगे. जबकि दो लोगों के साथ ये खर्च घटकर 50,460 रुपये प्रति व्यक्ति हो जाएगा. वहीं तीन लोगों के साथ यह किराया 50,320 रुपये प्रति यात्री खर्च करने होंगे. यदि आप इच्छुक हैं तो निकटवर्ती रेलवे स्टेशन या आईआरसीटीसी के कार्यालय जाकर अपनी सीट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी पैकेज बुक किया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- टूर के दौरान खाने-पीने और ठहरने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी की जिम्मेदारी
- पशुपतिनाथ मंदिर सहित कई अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मिलेगा मौका
- टूर पैकेज की शुरूआत 24 सितंबर, 2023 को कोच्ची से होगी
Source : News Nation Bureau