IRCTC Tour Package: सस्ते में करें भूवनेश्वर, पुरी की सैर, कई मंदिरों के दर्शन करने का मिलेगा मौका

RCTC Temple Darshan Tour Package: भूवनेश्वर में चिल्का, कोणार्क और पुरी में धार्मिक स्थलों व मंदिरों के दर्शनार्थियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको सस्ते में चिल्का, कोणार्क और पुरी घूमने का मौका दे रहा है. टूर की शुरुआत 2 नवंबर से की ज

author-image
Sunder Singh
New Update
puri

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

RCTC Temple Darshan Tour Package: भूवनेश्वर में चिल्का, कोणार्क और पुरी में धार्मिक स्थलों व  मंदिरों के दर्शनार्थियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको सस्ते में चिल्का, कोणार्क और पुरी घूमने का मौका दे रहा है. टूर की शुरुआत 2 नवंबर से की जा रही है.  साथ ही ये एक प्लाइट टूर रहेगा. डेस्टीनेशन पर पहुंचकर एसी बस की व्यवस्था की गई है. साथ ही पैकेज के दौरान खाने , पीने व रुकने की पूरी व्यवस्था की गई है. आईआरसीटीसी के मुताबिक थ्री स्टार होटल में रूम बुक किये गए हैं. यही नहीं हिन्दी बोलने वाला गाइड व  सुरक्षा की जिम्मेंदारी भी आईआरसीटीसी की ओर से ही रहेगी.. 

यह भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi: इन किसानों को अब भी नहीं मिलेगी 15वीं किस्त, विभाग ने बनाई लिस्ट, कहीं आपका नाम तो नहीं

पैकेज की महत्वपूर्ण जानकारी
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम डिवाइन पुरी टूर रखा है. साथ ही यात्रा की तारीखों की बात करें तो  2 नवंबर 2023, 14 दिसंबर 2023, 25 जनवरी 2023, 17 फरवरी 2024 और 15 मार्च 2024 निर्धारित की गई हैं. ये पैकेज 3 रात और 4 दिन का रहेगा. वहीं, आपको इस पैकेज के अंतर्गत नाश्ता और डिनर दिया जाएगा. वहीं  भुवनेश्वर, चिल्का, भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर घुमाया जाएगा. इसके अलावा भी पास में पड़ने वाली सभी खूबसूरत जगहों को दिखाया जाएगा.  आपको बता दें कि दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट यात्रा होगी. वहां जाकर आपको थ्री स्टार होटल में रुकवाया जाएगा. 

कितना आएगा खर्च 
इस डिवाइन पुरी टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति का खर्च 40 हजार 900 रुपये आएगा. दो लोगों के एक साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति का खर्च 32 हजार 500 रुपये आएगा. यदि तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 31 हजार रुपये देने होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं....

HIGHLIGHTS

  • थ्री स्टार होटल में रुकने की रहेगी व्यवस्था, खाने पीने की भी न करें चिंता
  • चिल्का, कोणार्क और पुरी में धार्मिक स्थलों के दर्शनों का मिलेगा लाभ
  • 2 नवंबर से की जाएगी टूर की शुरुआत, फ्लाइट से होगी यात्रा

Source : News Nation Bureau

Puri Tour Package Divine Puri Tour Package IRCTC Tour Package for Odisha Temple Read latest hindi news n divine puri tour package puri tour package cost -
Advertisment
Advertisment
Advertisment