वैलेंटाइन डे करीब है. अगर आप इस दिन को खूबसूरत डेस्टिनेशन पर घूमकर मनाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार आफर है. आईआरसीटीसी (IRCTC) तीन दिनों का ट्रैवल पैकज लेकर सामने आया है. जगह है उदयपुर. उदयपुर को रोमांटिक जगहों में से एक गिना जाता है. यहां पर अपने पार्टनर को घुमाकर आप उन्हें बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं. लोकगीत और नृत्य का आनंद लेने के लिए यह जगह सबसे लोकप्रिय मानी जाती है. आईआरसीटीसी का टूर पैकेज आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं. इसे तीन वर्ग में बांटा गया है. स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी कैटेगरी. टूर पैकेज की शुरुआत 5,380 रुपये से होगी. अन्य जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप अगर एलटीसी (LTC) का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसे उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Good News:धरती के अलावा इस प्लेनेट पर भी रह सकेंगे लोग, जानें क्या-क्या हैं सुविधा
पैकेज का विवरण
टूर पैकेज की शुरुआत उदयपुर से होगी. पहले दिन यात्री को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, होटल आदि जहां से भी चाहेंगे, वहां से पिकअप किया जाएगा. आपका होटल में ठहराने का बंदोबस्त होगा. इस पैकेज में उदयपुर तक पहुंचाने का खर्च शामिल नहीं है. आपकों उदयपुर अपने साधन से पहुंचना होगा.
इन जगहों को दिखाया जाएगा
पहले दिन उदयपुर की खास जगहों को दिखाया जाएगा. सबसे पहले आपको सिटी पैलेस घुमाया जाएगा. यहां पर बोट राइडिंग कराई जाएगी. इसके बाद आप होटल में रुकेंगे. दूसरे दिन यात्रियों को ब्रेकफास्ट के बाद एकलिंगजी, हल्दीघाटी और नाथद्वार ले जाया जाएगा. शाम को यात्री दोबारा होटल पहुंच जाएंगे. यहां पर आपको डिनर कराया जाएगा. तीसरे दिन आपको ब्रेकफास्ट के बाद कुंभलगढ़ किले को घुमाया जाएगा. इसके बाद जिस साधन से शख्स जाना जाता है, चाहे बस, रेल या एयरपोर्ट हो उसे वहीं छोड़ दिया जाएगा. यहां से आप अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. इस टूर पैकेज में होटल में ठहरने के साथ नाश्ते और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च भी शामिल है.
HIGHLIGHTS
- टूर पैकेज की शुरुआत 5,380 रुपये से होगी
- पैकेज में उदरपुर तक पहुंचाने का खर्च शामिल नहीं है
- उदयपुर की खास जगहों को दिखाया जाएगा