Advertisment

IRCTC : सिर्फ इतने रुपए में करें विदेश की सैर, केवल इतने खर्च में मिल रही कई सुविधाएं

IRCTC Bhutan Tour: बरसात का मौसम लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में हर किसी का मन होता है कि कहीं आउटिंग की जाए.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Bhutan Tour  1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

IRCTC Bhutan Tour: बरसात का मौसम लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में हर किसी का मन होता है कि कहीं आउटिंग की जाए. आउटिंग भी यदि किसी दूसरे देश को हो तो सोने पर सुहागे वाली बात हो जाए. जी हां आईआरसीटीसी आपको शानदार ऑफर दे रहा है. वो भी पड़ोसी देश भूटान में सैर करने का. भूटान टूर के दौरान आपको कई तरह की सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है. जैसे खाना-पीना, व रहना सबकुछ आईआरसीटीसी की ओर से दिया जा रहा है. इसके अलावा ट्रैवल्स इंश्योरेंस सहित कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी सैलानियों को मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें : Instagram Meal: अब सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं रहा इंस्टाग्राम, खाना भी हो सकेगा डिलीवर

ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि इस टूर की शुरूआत 9 सितंबर, 2024 को मुंबई से होगी. आईआरसीटीसी ने यह शानदार ट्रिप खासकर मुंबई के लोगों के लिए ही डिजाइन किया है. पैकेज में सैलानियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी. पैकेज में सैलानियों को मुंबई से पारो जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिल रही है.सैलानियों को पैकेज में 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. इसके साथ पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा एक अंग्रेजी व हिन्दी बोलने वाले गाइड की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ओर से की गई है...

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

इतना आएगा खर्च
 यदि आप भी भूटान जाने की इच्छा रखते हैं तो आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. यदि आप अकेले जाना चाहते हैं तो सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 98,900 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 83,700 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 80,600 रुपये का शुल्क देना होगा. यदि बच्चे साथ जा रहे हैं तो उसके लिए अलग से पैसा देना होगा. आपको बता दें कि ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है. सैलानियों को लोकल घूमने के लिए एसी बस की सुविधा दी जा जाएगी..

HIGHLIGHTS

  • इंटरनेशनल टूर पूरे 7 दिन और 6 रात के लिए किया गया निर्धारित
  • टूर के दौरान मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं, सुरक्षा की पूरी गारंटी
  •  9 सितंबर को होगी टूर की शुरूआत, भूटान के कई प्रमुख शहरों की सैर 

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Railway News Bhutan tour irctc bhutan tour IRCTC Bhutan Tour ex Mumbai Tour IRCTC Bhutan Tour ex Mumbai
Advertisment
Advertisment