IRCTC Ladakh Tour Package: इन दिनों देश में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. ऐसे में हर व्यक्ति के जहन में सिर्फ हिस स्टेशन ही आते हैं. पहड़ों में यदि किसी को लद्दाख घूमने का मौका मिल जाए तो क्या ही कहना. जी हां आपको आईआरसीटीसी लद्दाख घूमने का मौका बहुत कम पैसों में दे रहा है.. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने यह टूर पैकेज अहमदाबाद के लोगों के लिए डिजाइन किया है. साथ ही टूर के दौरान सैलानियों के तमाम तरह की सुविधा आईआरसीटीसी की ओर से मिल रही है. इसलिए खाने-पीने से लेकर रुकने तक की कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है...
यह भी पढ़ें : Indian Railway: बहुत काम की है रेलवे की यह सुविधा, सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख रुपए का बीमा
18 जून से होगी पैकेज की शुरूआत
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी इस टूर की शुरूआत 18 जून से शुरू कर रहा है. टूर की अवधि की बात करें तो 6 रात और 7 दिन निर्धारित की गई है.. लद्दाख में सैलानियों को टूरिस्ट श्याम वैली, लेह, नुब्रा, टुरटुक और पैंगोंग झील की सैर करने का मौका मिल रहा है. वहीं टूर के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों प्रकार के मील की सुविधा मिल रही है. साथ ही एक अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है. वहीं लोकल ट्रेवल की बात करें तो टैक्सी या बस की व्यवस्था की गई है. साथ ही अन्य प्रकार की तमाम सुविधाएं भी इस टूर पैकेज में सैलानियों को मिल रही है...
इतना आएगा खर्च
खर्च की बात करें तो कैटेगिरी वाइज अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है. जैसे इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 54000 रुपये है. आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 54600 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप तीन लोगों के साथ टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 54000 रुपये देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों का टूर पैकेज में किराया 52900 रुपये देना होगा और बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 48500 रुपये देना होगा. 2 से 5 साल के बच्चों का किराया 35200 रुपये देना होगा.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- टूरिस्ट को फ्लाइट से कराई जाएगी यात्रा, मिलेंगी कई सुविधा
- 18 जून से शुरू होगी सफर की शुरूआत, मैजेस्टिक लद्दाख घूमने का मिल रहा अवसर
- 7021090498 और 7021090612 पर कॅाल कर भी कर सकते हैं बुकिंग
Source(News Nation Bureau)