Vande Bharat Train Fare To Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए ये खबर अच्छी है. क्योंकि अब मां के दर्शनों के लिए देश की लग्जरी ट्रेन वंदेभारत से भी आप यात्रा कर सकते हैं. इसमें आपका टाइम तो बचेगा ही साथ ही आपकी यात्रा भी खुशनुमा हो जाएगी. आपको बता दें कि मां वैष्णो देवी का मंदिर त्रिकुटा पहाड़ी पर बना हुआ है. यहां तक पहुंचने में भक्तों को लगभग 13 किमी की चढ़ाई करनी होती है.. साथ ही 740 सीढियां चढ़कर ही आप मां के दर्शन कर पाते हैं. इन दिनों मां के दर्शानार्थियों की भीड़ उमड़ रही है...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: जिन किसानों के खाते में नहीं पहुंची 17वीं किस्त, उन्हें एक साथ मिल सकते हैं 4000 रुपए
ये है वंदेभारत का टाइम टेबल
आपको बता दें कि दिल्ली से वंदे माता एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजे चलती है. साथ ही भक्तों को दोपहर 2 बजे तक ही कटरा पहुंचा देती है. वहीं नॅारमल ट्रेन शाम 6 बजे तक कटरा पहुंचाती है. लेकिन कटरा तक वंदेभारत का किराया नॅारमल ट्रेन की तुलना में थोड़ा अधिक होता है. दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिए नॅारमल ट्रेन में 990 रुपए में टिकट मिलता है. वहीं वंदेभारत चेयर कार में 1610 रुपए के टिकट में आप कटरा पहुंचते हैं. वहीं यदि आप इकोनामिक चेयर क्लास से जाते हैं तो आपको 3005 रुपये प्रति यात्री खर्च करने होते हैं.
यह भी पढ़ें : देश के 7 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खबर, इस माह खाते में क्रेडिट होगा ब्याज का पैसा
ऐसे करें बुकिंग
वंदे भारत ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर नजदीकी रेल काउंटर जाकर ऑफलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं. यदि आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर अपनी सीट बुक सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी की रेल कनेक्ट ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं. ऑफलाइन आपको रिजर्वेशन का फॉर्म भर कर के जमा करने के बाद टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली से वैष्णो देवी तक पहुंचने में लगते हैं 8 घंटे
- वंदेभारत एक्सप्रेस में चेयरकार से करना होता है सफर
- नॅारमल ट्रेन से लगते हैं 12 घंटे, ऐसे बुक करें टिकट
Source : News Nation Bureau