IRCTC Tour Packages: इंडियन रेल टूरिज्म कार्पोरेशन हर वर्ग के लिए टूर पैकेज लेकर आता है. ताजा जानकारी के मुताबिक ये टुर पैकेज दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का है. जिसमें आपको कम पैसे देकर ही कई प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिनमें आपको दक्षिण भारत का भ्रमण कराया जाएगा. टूर पैकेज के दौरान आपको कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा. पैकेज में ट्रेन से सफर, रुकना, नाश्ता, लंच और डिनर के साथ लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा शामिल है.
ये रहेगा शेड्यूल
आईआरसीटीसी “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत लोगों को दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों का दर्शन कराएगा. जिसमें आपको मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, कन्याकुमारी आदि के दर्शन करने का मौका मिलने वाला है. टूर की अवधी की बात करें तो 11 रात और 12 दिन की होगी, ट्रेन 7 जून को रवाना होगी और 18 जून को वापस आएगी. इसमें एसी सेंकेंड, एसी थर्ड और स्लीपर कोच शामिल होंगे. साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी ने ली है.
यूपी-उत्तराखंड के इन शहरों से कर सकेंगे बोर्डिंग-डीबोर्डिंग
जानकारी के मुताबिक, देवभूमि ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर एवं सतना से चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी. पैकेज की खास बात ये है कि ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है. आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. सिर्फ 1079 प्रति माह पर ईएमआई पर आपको दर्शन करने का मौका मिल जाएगा.
इतना आएगा खर्च
खर्च की बात करें तो इकोनामी श्रेणी में 22250 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा. जबकि स्टैंडर्ड श्रेणी ( थर्ड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37000 रुपये प्रति व्यक्ति. इसके अलावा कम्फर्ट श्रेणी ( सेकेंड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49000 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा. बच्चे यदि साथ जाएंगे तो उनका किराया अलग से लिया जाएगा. डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी.
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से चलाई जाएंगी ट्रेनें
- एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के तहत कराएगा दर्शन
Source : News Nation Bureau