IRCTC भारत गौरव ट्रेन से कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, EMI में भुगतान की मिल रही सुविधा

7 Jyotirling Yatra: गर्मी की छुट्टियों में अगर आप धार्मिक यात्रा प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन आपको सस्ते में 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का मौका दे रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
7 jyotirling yatra

फाइल फोटो ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

7 Jyotirling Yatra:  गर्मी की छुट्टियों में अगर आप धार्मिक यात्रा प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन आपको सस्ते में 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का मौका दे  रहा है. यह यात्रा आपको भारत की पहली पर्यटक ट्रेन भारत गौरव से संपन्न कराई जाएगी. टूर के दौरान कई तरह की सुविधाएं आपको आईआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्रा  की अवधि की बात करें को 13 दिन और 12 रात निर्धारित की गई है. टूर की सबसे अहम बात है कि यात्रा का खर्च आप किस्तों में भी पे कर सकते हैं.. 

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: नई सरकार बनते ही 50 लाख कर्मचारियों की जगी आस, बेसिक सैलरी में होगा 8,000 रुपए का इजाफा

इन प्रशिद्ध ज्योतिर्लिंगो के दर्शनों का मिलेगा मौका
 इस टूर पैकेज में दर्शानार्थियों को ओमकलेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृणेश्वर के दर्शन करने का मौका मिल रहा है.  इसके अलावा द्वावारकाधीश मंदिर के दर्शन भी इसमें शामिल हैं. यात्रा की शुरूआत 26 जून को होगी जबकि यात्रा के समापन की तिथि 8 जुलाई निर्धारित की गई है. यात्रा के दौरान खाना-पीना व रुकने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की गई है. यही नहीं  एक गाइड की सुविधा भी यात्रियों को टूर के दौरान मिलेगी. वहीं थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था भी की गई है... 

कितना आएगा खर्च?
 आईआरसीटीसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक,  इस टूर पैकेज की समय सीमा 13 दिन और 12 रात निर्धारित की गई है. वहीं खर्च की  बात करें तो शुरुआती कीमत 24,300 रुपये तय की गई है. वहीं थर्ड ऐसी के लिए 40,600 रुपये प्रति यात्री साथ ही सकेंड एसी के लिए प्रति यात्री 53,800 रुपये खर्च करने होंगे. आपको बता दें कि इस खर्च में दोपहर और रात के खाने के साथ एसी और नॉन एसी बस का किराया भी शामिल है. बोर्डिंग- डीबोर्डिंग के लिए गोरखपुर, कप्तान गंज, शिवान, बनारस, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, उरई और झांसी स्टेशन रखा गया है.

HIGHLIGHTS

  • सस्ते में मिल जाएगा धार्मिक यात्रा का लाभ, मिलेंगी तमाम सुविधाएं
  • 26 जून से शुरू होगी यात्रा, ऑनलाइन करा सकते हैं अपनी सीट बुकिंग
  • 13 दिन और 12 रात  निर्धारित की गई यात्रा की अवधि

Source : News Nation Bureau

UP News Indian Railway varanasi-news IRCTC Tour Package Bharat Gaurav Train IRCTC Train Bharat Gaurav Train in Nepal
Advertisment
Advertisment
Advertisment