IRCTC Tour Package: कश्मीर की घाटी को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक बार तो कम से कम कश्मीर की सैर जरूर करके आए. यदि इन गर्मियों की छुट्टियों में आप कश्मीर घूमना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने खासकर राजस्थान के लोगों के लिए शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको सस्ते में कश्मीर की वादियों में घूमने का मौका मिल रहा है. इस टूर पैकेज में आपको तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही टूर की अवधि भी 5 दिन की निर्धारित की गई है. ताकि सभी प्रशिद्ध स्थानों पर घूमने का मौका मिल सके...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: शपथ लेते ही मोदी सरकार का पहला फैसला, पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने के निर्देश
क्या रहेगा कार्यक्रम
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने स्वयं ट्वीट कर टूर पैकेज की जानकारी शेयर की है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. इस पैकेज में आपको ठहरने और खाने-पीने के साथ ही कई सुविधाएं मिलेंगी. इस पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. वहीं पैकेज की शुरूआत की बात करें तो कश्मीर और उसके आसपास के फेमस स्थलों की यात्रा को ध्यान में रखकर बनाए गए पैकेज की शुरुआत जयपुर से होगी. वहीं इस पैकेज में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के फेमस स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा.
इतना आएगा खर्च
वहीं खर्च की बात करें तो प्रति व्यक्ति 38900 रुपए का खर्च आएगा. सुविधा की बात करें तो ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों प्रकार के मील की सुविधा आपको मिल रही है. वहीं कश्मीर में थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा लोकल घूमने के लिए एसी बस की व्यवस्था की गई है. अपना टिकट बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Venice of the East: Kashmir Tour Package from Jaipur (NJA14)
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 10 जून/23 जून, 2024
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- डीलक्स
HIGHLIGHTS
- आईआरसीटीसी ने खासकर जयपुर के लोगों के लिए डिजाइन किया टूर पैकेज
- आईआरसीटीसी ने ट्वीट के माध्यम से शेयर की जानकारी
- खाने-पीने के अलावा तमाम सुविधाओं का मिलेगा लाभ
Source : News Nation Bureau