Advertisment

IRCTC: सिर्फ इतने रुपए में हो जाएगी मेघालय की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

IRCTC Meghalaya Tour: मेघालय खूबसूरती का खजाना है, इसलिए हर व्यक्ति एक बार जरूर मेघालय जाकर वहां की जलवायु देखना चाहता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Meghalya tour package

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

IRCTC Meghalaya Tour: मेघालय खूबसूरती का खजाना है, इसलिए हर व्यक्ति एक बार जरूर मेघालय जाकर वहां की जलवायु देखना चाहता है. यदि इन गर्मियों की छुट्टियों में आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने मेघालय घूमने के लिए शानदार टूर पैकेज की घोषणा की है. जिसकी अवधि 6 रात और 7 दिन तय की गई है.  यही नहीं टूर के दौरान सैलानियों को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज मे तमाम तरह की सुविधाएं पर्यटकों को दे रहा है. ताकि टूर के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी न आए. साथ ही टूर का किराया भी बहुत ही किफायती रखा गया है... 

यह भी पढ़ें : Cheap Medicine: यहां दवाओं पर मिलती है 90% तक की छूट, सिर्फ 1 रुपए में मिल जाता है सैनटरी पैड

ये रहेगा शेड्यूल
आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज का नाम  Essence of Meghalaya Group Package Ex-Guwahati रखा गया है. जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है.इस पैकेज में सैलानियों को एसी टूरिस्ट व्हीकल से घूमने का मौका मिल रहा है. यह पैकेज पूरे 6 रात और 7 दिन का है. इसका लुत्फ आप हर शनिवार को उठा सकते हैं. वहीं आपको बता दें टूर के दौरान लंच और डीनर की चिंता आपको नहीं करनी है. लेकिन ब्रेकफास्ट सैलानियों के अलग से करना होगा. वहीं एसी होटल में ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है. पैकेज की खास बात ये है कि इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस और टोल टैक्स जैसे खर्च भी पैकेज में शामिल हैं. यानि एक बार पैसे देने के बाद पूरे टूर में आपको कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. 

इतना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज में सैलानियों को शिलांग, चेरापूंजी, डौकी और मावलिनोंग की सैर का मौका भी मिल रहा है. मेघालय टूर में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति 35,000 रुपये का शुल्क देना होगा. दो लोगों के लिए 27,850 रुपये और तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 25,730 रुपये का शुल्क देना होगा. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. यही नहीं निकटवर्ती आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर भी आप अपनी  सीट बुकिंग कर सकते हैं...

HIGHLIGHTS

  • टूर पैकेज में सैलानियों को मिल रही तमाम तरह की सुविधाएं
  • टूर की अवधि 6 रात और 7 दिन की गई निर्धारित
  • लोकल में घूमने के लिए एसी टैक्सी की रहेगी व्यवस्था

Source : News Nation Bureau

IRCTC Char Dham Yatra IRCTC IRCTC Tour Package IRCTC Ticket Booking Latest IRCTC News IRCTC Catering IRCTC E-Catering IRCTC Refund Policy IRCTC Special Train IRCTC iPay
Advertisment
Advertisment