IRCTC Tour Package: अगर आप धर्मलाभ कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने किफायती टूर पैकेज की घोषणा की है. जिसमें श्रद्धालुओं को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का शानदार मौका मिलेगा. आपको बता दें कि टूर की शुरूआत 18 नवंबर को विजयवाड़ा से हो रही है. टूरे के दौरान खाना-पीना व ठहरना सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी की ओर से ही रहने वाली हैं. आपको बता दें कि पैकेज 12 रात और 13 दिन के लिए निर्धारित किया गया. टूर के दौरान एक हिन्दी बोलने वाले गाइड की भी व्यवस्था की गई है...
यह भी पढ़ें : Free Ration: देश के 80 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, अगले 5 सालों तक फ्री मिलता रहेगा फ्री राशन
इन स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि 7 ज्योतिर्लिंग में आपको महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, ग्रिशनेश्वर ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि टूर के दौरान लंच, ब्रेकफास्ट, डीनर की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही एक हिन्दी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है. इसके आलावा टूर की अवधि की बात करें तो 12 रात व 13 दिन के लिए पैकेज को डिजाइन किया गया है. ताकि सभी दर्शानार्थी आराम से धार्मिक लाभ प्राप्त कर सकें.
Let your soul be cleansed on the Sapta(07) Jyotirlinga Darshan Yatra With Statue Of Unity (SCZBG16) starting on 18.11.2023 from Vijayawada.
Book now on https://t.co/6oGtOm6hzJ#BharatGaurav #Travel #Tour #Booking #jyotirling pic.twitter.com/qAfx3qGO1q— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) November 1, 2023
इतना आएगा खर्च
पूरे पैकेज को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है. जिसमें इकोनॉमी कैटेगरी के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 21,000 रुपये खर्च करने होंगे. स्टैंडर्ड कैटेगरी के तहत बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 32,500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, कंफर्ट कैटेगरी के तहत बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 42,500 खर्च करने होंगे. उपरोक्त पूरा किराया अकेले टिकट बुक करने पर है. यदि आप दो लोगों के साथ जाना चाहते हैं तो 21000 के स्थान पर आपको 18000 रुपए साथ ही 32500 के स्थान पर 28000 रुपए साथ ही 42500 के स्थान पर 39500 रुपए शुल्क देना होगा..
HIGHLIGHTS
- टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी व्यवस्थाएं
- ज्योतिर्लिंग के साथ गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मिलेगा मौका
- 18 नवंबर को विजयवाड़ा से शुरू होगी यात्रा, इतने दिन का रहेगा टूर पैकेज
Source : News Nation Bureau